Sudhanshu Trivedi: राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि इस बिल को तैयार करने में सरकार ने गंभीरता से काम किया है, लेकिन कुछ लोग इसे लेकर गलतफहमियां फैला रहे हैं. त्रिवेदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है. लेकिन यहां पुराना मुल्ला ज्यादा माल खा रहा है.” इसके बाद उन्होंने सवाल उठाया कि देश में सुन्नी वक्फ बोर्ड और शिया वक्फ बोर्ड क्यों अलग-अलग हैं, और ताज महल पर वक्फ बोर्ड के दावे पर भी सवाल किया.
संबंधित खबर
और खबरें