दुबई : क्रिकेट जगत में लिटिल मास्टर के से विख्यात दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने किंग्स इलेवन पंजाब के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले कुछ मैचों में अच्छे प्रदर्शन का श्रेय केएल राहुल की कप्तानी और मुख्य कोच अनिल कुंबले के जज्बे को दिया.
पंजाब लगातार पांच मैचों में हार से सबसे निचले स्थान पर था लेकिन इसके बाद उसने लगातार चार मैच जीते और अब 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.अभी उसे तीन और मैच खेलने हैं और उसके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट लाइव में कहा, ‘‘उन्होंने जीत का तरीका ढूंढ लिया है.
टूर्नामेंट के शुरू में लगता है कि वे इसे हासिल नहीं कर पाये थे.हर बार वे जीत के करीब पहुंचकर आखिरी ओवरों में हार रहे थे.इसके बाद उन्होंने वह कुंजी ढूंढ ली जिससे वे मैच जीतने लगे.” पंजाब ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 126 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया.गावस्कर ने कहा, ‘‘पिछले मैच में 126 रन का बचाव करने के लिये बहुत कुछ करने की जरूरत थी.
Also Read: ‘जय लंकेश’, ‘जय रावण’ के जयघोष के साथ मनाया गया दशहरा , रावण की हुई पूजा
आत्मविश्वास दिखाने की जरूरत थी और उन्होंने ऐसा किया.केएल राहुल ने उनकी बहुत अच्छी तरह से अगुवाई की.” उन्होंने कहा, ‘‘राहुल कप्तानी की भूमिका में परिपक्व हुआ है.अनिल कुंबले की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं करेंगे.कुंबले अपने करियर में फाइटर रहा है.आपको याद होगा कि वह जबड़ा टूटने के बावजूद गेंदबाजी करने (वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 टेस्ट मैच में) के लिये उतरा था और यह जज्बा किंग्स इलेवन की टीम में दिख रहा है।” गावस्कर ने कहा, ‘‘यही वजह है कि उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में वापसी की और अब वे प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में हैं.”
Posted By : Rajneesh Anand
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी