सुनीता की सुरक्षित वापसी के लिए उनके पैतृक गांव में विशेष प्रार्थनाएँ आयोजित की जा रही हैं. भारत के गुजरात राज्य में स्थित उनके पैतृक गांव में उनके परिवार और रिश्तेदारों के साथ-साथ गांव के लोग भी उनके सफल और सुरक्षित वापस लौटने की शुभकामनाएँ दे रहे हैं. यह सब उनके योगदान और अंतरिक्ष में उनकी उपलब्धियों के प्रति एक सम्मान का प्रतीक है.
गुजरात से है सुनीता विलियम्स और पीएम मोदी का नाता
सुनीता विलियम्स का जन्म 19 सितंबर 1965 को ओहिया के यूक्लिड में हुआ था. इसके पिता का नाम दीपक पंड्या गुजरात के मेहसाणा जिले के झूलासन गांव के रहने वाले हैं. वे बाद में डॉक्टर की पढ़ाई करने अमेरिका चले गए. कल्पना चावला के बाद सुनीता विलियम्स डूनसी भारतीय महिला हैं जो अंतरिक्ष में गई. पीएम मोदी का जन्म भी गुजरात के वडनगर में हुआ था.
सुनीता को पत्र में पीएम मोदी ने क्या लिखा?(Sunita Williams)
पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा, ‘भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं. भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.’ उन्होंने लिखा, “आपकी वापसी के बाद हम भारत में आपसे मिलने को उत्सुक हैं. भारत के लिए अपनी सबसे प्रतिभाशाली बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी.’
यह भी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त