Sunita Williams: ‘आप हमारे दिलों के करीब हैं…’ , पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखी चिट्ठी

Sunita Williams: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन से 9 महीने बाद वापसी होने वाली है. उनकी सकुशल धरती पर वापसी के लिए दुनिया भर में विशेष प्रार्थना की जा रही है. भारत में उनके पैतृक गांव में भी खास पूजा और यज्ञ की जा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता को पत्र लिखकर भारत आने का न्योता दिया है.

By ArbindKumar Mishra | March 18, 2025 4:33 PM
an image

Sunita Williams: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को पत्र लिखकर भारत आने का न्योता दिया है. विलियम्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर 9 महीने बिताने के बाद बुधवार को पृथ्वी पर लौटने वाली हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने विलियम्स को एक मार्च को पत्र लिखा था, जिसे नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो के माध्यम से विलियम्स को भेजा गया है. इस पत्र को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया.

सुनीता को पत्र में पीएम मोदी ने क्या लिखा?

पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा, “भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं. भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.” उन्होंने लिखा, “आपकी वापसी के बाद हम भारत में आपसे मिलने को उत्सुक हैं. भारत के लिए अपनी सबसे प्रतिभाशाली बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी.”

1.4 अरब भारतीयों को विलियम्स की उपलब्धियों पर गर्व : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में आगे लिखा, “1.4 अरब भारतीयों को विलियम्स की उपलब्धियों पर हमेशा गर्व रहा है. हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपके प्रेरणादायी धैर्य और दृढ़ता को दर्शाया है.” मोदी ने कहा- “विलियम्स की मां बोनी पंड्या उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी और उन्हें यकीन है कि दीपकभाई (विलियम्स के पिता) का आशीर्वाद भी उनके साथ है.” प्रधानमंत्री ने पत्र में विलियम्स के पति माइकल विलियम्स को भी अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version