चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की संपत्ति का ब्यौरा
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के पास दक्षिण दिल्ली में एक 3 बीएचके फ्लैट, कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 4 बेडरूम वाला फ्लैट (2 पार्किंग के साथ), गुरुग्राम में एक फ्लैट में 56% हिस्सेदारी, और हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में पैतृक संपत्ति में हिस्सा है. उन्होंने अपने बैंक अकाउंट्स, पीएफ, शेयर, सोने और पत्नी व परिवार की संपत्ति की भी जानकारी सार्वजनिक की है.
अगले चीफ जस्टिस जस्टिस गवई की संपत्ति
14 मई से चीफ जस्टिस बनने जा रहे जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई के पास महाराष्ट्र के अमरावती में पैतृक मकान और कृषि भूमि है. साथ ही मुंबई के बांद्रा और दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में उनके फ्लैट हैं. उनके पास नागपुर में भी कृषि भूमि है. जस्टिस गवई ने अपने बैंक खाते, आभूषण और पत्नी की संपत्ति की जानकारी भी साझा की है.
जनता का भरोसा बढ़ाने की दिशा में अहम कदम
सभी 33 जजों की संपत्ति की जानकारी अब सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है. माना जा रहा है कि न्यायपालिका में पारदर्शिता बनाए रखने और भ्रष्टाचार को लेकर उठते सवालों के बीच आम जनता का विश्वास कायम रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. फुल कोर्ट मीटिंग में यह भी तय किया गया कि भविष्य में भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें.. India Pakistan Conflict : समुद्र के अंदर दुश्मनों का काल बनेगी नौसेना, वीडियो में देखें कैसे
यह भी पढ़ें.. India Pakistan War: 7 मई को देशभर में बजेंगे हवाई हमले वाले सायरन, केंद्र ने राज्यों को मॉक ड्रिल का दिया निर्देश
यह भी पढ़ें.. पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, CJI संजीव खन्ना भी थे मौजूद, क्या है मामला?