Home Badi Khabar गुजरात में 20 साल पहले नौकरी से बर्खास्त किए गए चौकीदार फिर होंगे बहाल, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

गुजरात में 20 साल पहले नौकरी से बर्खास्त किए गए चौकीदार फिर होंगे बहाल, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

0
गुजरात में 20 साल पहले नौकरी से बर्खास्त किए गए चौकीदार फिर होंगे बहाल, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

नई दिल्ली : आज से करीब 20 साल पहले गुजरात के जिस चौकीदारों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था, वे दोबारा बहाल किए जाएंगे. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने करीब दो दशक पहले दिसंबर 2002 में नौकरी से बर्खास्त कर दिए गये एक चौकीदार को बहाल करने का शुक्रवार को आदेश दिया. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि प्रबंधन को उसे कष्ट देने के लिए ‘निष्ठुर कोशिशें’ नहीं करनी चाहिए थी. अदालत ने इस बात का जिक्र किया कि श्रम अदालत ने अगस्त 2010 में जेके जडेजा की बर्खास्तगी को अवैध करार दिया था और कच्छ जिला पंचायत को उन्हें पिछले वेतन के बगैर सेवा की निरंतरता के साथ बहाल करने का निर्देश दिया था.

भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति एसआर भट की पीठ ने गुजरात हाईकोर्ट की एक खंड पीठ के उस आदेश को निरस्त कर दिया, जिसमें उन्हें बहाल करने के निर्देश को रद्द कर दिया गया था और करीब एक लाख रुपये का मुआवजा अदा करने का आदेश दिया गया था.

पीठ ने जिक्र किया कि प्रबंधन ने श्रम अदालत के फैसले को चुनौती दी थी लेकिन गुजरात हाईकोर्ट के एकल न्यायाधीश की एक पीठ ने मई 2011 में उसके फैसले को बरकरार रखा तथा व्यक्ति को बहाल करने का निर्देश दिया था. बाद में, प्रबंधन ने एक अपील दायर की, जिसे खारिज कर दिया गया और इसके बाद उसने शीर्ष न्यायालय का रुख किया था. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि यदि प्रबंधन ने फैसला स्वीकार कर लिया होता, तो वादी को 10 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ता.

Also Read: Bihar Crime News: सहरसा में गर्भवती महिला के सूने घर में देर रात घुसा चौकीदार, दुष्कर्म की कोशिश का आरोप

पीठ ने गुजरात हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश को निरस्त करते हुए कहा कि वादी को आज से छह महीने के अंदर सेवा में बहाल किया जाए और सेवा की निरंतरता रखने के श्रम अदालत और एकल न्यायाधीश के निर्देश का क्रियान्वयन किया जाए. बता दें कि जडेजा को प्रतिवादी सोसाइटी ने पांच अक्टूबर 1992 को चौकीदार नियुक्त किया था और वह गुजरात के बेराजा गांव स्थित शिराई बांध पर चौकीदार के रूप में तैनात थे.

Previous article Sonali Phogat Death मामले में कल हिसार में फिर होगी खाप महापंचायत, दो आरोपियों की बढ़ी रिमांड
Next article Jharkhand Breaking News: लोहरदगा : शौचालय के गड्ढे में गिरने से चार वर्षीय बच्चे की मौत
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version