Home Badi Khabar Sonali Phogat Death मामले में कल हिसार में फिर होगी खाप महापंचायत, दो आरोपियों की बढ़ी रिमांड

Sonali Phogat Death मामले में कल हिसार में फिर होगी खाप महापंचायत, दो आरोपियों की बढ़ी रिमांड

0
Sonali Phogat Death मामले में कल हिसार में फिर होगी खाप महापंचायत, दो आरोपियों की बढ़ी रिमांड

Sonali Phogat Death Case: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्याकांड मामले में एक बार फिर खाप पंचायत बैठ रही है. शनिवार को हरियाणा के हिसार में महापंचायत होगी. इस महापंचायत में सोनाली फोगाट के परिवार वाले किसान आंदोलन के दौरान सोनाली फोगाट के एक बयान पर सफाई देंगे. इसे साथ ही महापंचायत में सोनाली फोगाट की कथित हत्या को लेकर भी चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच सीबीआई से कराने के लिए 11 सितंबर हिसार में खाप पंचायत बुलाई गई थी.

सीबीआई जांच की मांग को लेकर हुई थी खाप पंचायत: गौरतलब है कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर हिसार में यह महापंचायत बुलाई गई थी. खाप पंचायत में सोनाली फोगाट के परिवार ने कथित हत्या की जांच को लेकर असंतुष्टि जताई थी. साथ ही परिवार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी.

दो आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी: इधर सोनाली फोगाट हत्या मामले में गोवा की एक अदालत ने आज यानी शुक्रवार को इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिन के लिए बढ़ा दी है. इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मापुसा न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम श्रेणी ने आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिन तक के लिए बढ़ा दी है. दोनों आरोपियों को कोलवाले स्थित केंद्रीय कारागार में बंद किया गया है.

गौरतलब है कि सोनाली फोगाट को बीते 23 अगस्त को अंजुना स्थित एक अस्पताल में मृत अवस्था में ले जाया गया था. पुलिस ने दावा किया कि उन्हें पानी में मिलाकर कोई ‘आपत्तिजनक पदार्थ’ पीने के लिए दिया गया था. वहीं,  अधिकारियों ने कहा कि सांगवान और सिंह से जेल में पूछताछ करने की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका को अदालत ने मंजूर कर लिया है. इस मामले की जांच के लिए सीबीआई की एक टीम गोवा में मौजूद है.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: UNHRC ने यूक्रेन में युद्ध अपराध के सबूत मिलने का किया दावा, स्वतंत्र जांच का भारत ने भी किया समर्थन

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version