Punjab panchayat Elections: सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में चल रहे पंचायत चुनावों में हस्तक्षेप करने से मना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ऐसा करना गंभीर समस्या पैदा कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अगर हम अभी रोक लगाते हैं, तो इससे पूरी तरह अराजकता फैल सकती है. चुनाव पर रोक लगाना एक गंभीर मामला है. कल कोई इसी तरह के संसदीय चुनाव में भी रोक लगाने की मांग कर सकता है. हम इस मामले को सूचीबद्ध करेंगे, लेकिन कोई अंतरिम रोक नहीं होगी.” यह याचिका पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ थी, जिसमें पंजाब में पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से इनकार किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें