राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण मौखिक आदेश पर नहीं रोका जा सकता: सुप्रीम कोर्ट

कोर्ट ने आज यह निर्देश तब जारी किया जब एक जनहित याचिका में यह दावा किया गया है कि राज्य ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है.

By Rajneesh Anand | January 22, 2024 11:56 AM
an image

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण पर रोक के आदेश के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि किसी भी मौखिक आदेश की बजाय कानून के अनुसार काम किया जाना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि मंदिरों में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण पर रोक लगाने के मौखिक आदेश का पालन करने के लिए कोई भी बाध्य नहीं है.

पूजा अर्चना या प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण पर कोई पाबंदी नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के वकील का यह बयान भी दर्ज किया कि मंदिरों में ‘पूजा अर्चना’ या प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण पर कोई पाबंदी नहीं है. कोर्ट ने आज यह निर्देश तब जारी किया जब एक जनहित याचिका में यह दावा किया गया है कि राज्य ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोर्ट ने कहा कि लाइव प्रसारण को सिर्फ इसलिए नहीं रोका जा सकता है कि इलाके में अन्य समुदाय के लोग रहते हैं.


कोर्ट ने दिया डेटा रखने का आदेश

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तमिलनाडु के मंदिरों में सीधे प्रसारण पर रोक लगाने के 20 जनवरी के एक मौखिक आदेश को रद्द करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने कहा कि अधिकारी उन वजहों को रिकॉर्ड में रखें और उन आवेदनों का डेटा बनाएं जिन्हें मंदिरों में ‘पूजा अर्चना’ और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण के लिए स्वीकृति दी गयी है. साथ ही जिन्हें अनुमति नहीं दी गयी है, उन्हें भी रिकॉर्ड में रखने को कहा है.

बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण पर कथित तौर पर प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश के खिलाफ बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उसी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया है, ज्ञात हो कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आज देश के कई मंदिरों में सीधा प्रसारण किया जा रहा है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live: पीएम मोदी पहुंचे राम मंदिर परिसर, भावुक हुईं साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version