खत्म हुआ सुशांत सिंह राजपूत केस! CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीबीआई ने मुंबई कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 22, 2025 10:24 PM
an image

Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मुंबई कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो कि सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था.

चार साल की जांच के बाद CBI ने क्लोजर रिपोर्ट दी

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. उनके पिता के. के. सिंह ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद CBI ने अगस्त 2020 में जांच शुरू की थी. चार साल की लंबी जांच के बाद अब CBI ने केस को बंद करने की सिफारिश की है.

एम्स फॉरेंसिक रिपोर्ट में फाउल प्ले से इनकार

CBI ने मामले की जांच के लिए AIIMS (एम्स) की फॉरेंसिक टीम से भी राय ली थी. फॉरेंसिक टीम ने सुशांत की मौत को आत्महत्या करार दिया था और किसी भी तरह के फाउल प्ले (साजिश) की संभावना से इनकार किया था.

अमेरिका भेजे गए थे सोशल मीडिया चैट्स

CBI ने जांच के दौरान सुशांत और रिया के सोशल मीडिया चैट्स की फॉरेंसिक जांच भी करवाई थी. MLAT (Mutual Legal Assistance Treaty) के तहत इन चैट्स को अमेरिका भेजा गया था, जहां से पुष्टि हुई कि कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी.

परिवार के पास आगे प्रोटेस्ट पेटिशन का है विकल्प

सुशांत के परिवार को अब मुंबई कोर्ट में प्रोटेस्ट पेटिशन दाखिल करने का अधिकार है. यदि वे CBI की क्लोजर रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि, अब तक परिवार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें.. Meerut Murder: कर्ण पिशाचनी तंत्र से हुई सौरभ की हत्या? पुलिस के इस खुलासे ने सबको कर दिया हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version