Sushant Singh Rajput Case: सुशांत के परिवार ने CBI जांच पर उठाए सवाल, वकील विकास सिंह ने कही ये बात
Sushant singh rajput case : सुशांत सिंह राजपूत की मौत किस वजह से हुई इसकी जांच CBI कर रही है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह का आरोप है कि मामले की जांच को लेकर सवाल उठाये हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 8:48 PM
Sushant singh rajput case : सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या थी या हत्या, ये सवाल ऐसा है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत किस वजह से हुई इसकी जांच CBI कर रही है. वहीं AIIMS की फरेंसिक टीम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह का आरोप है कि मामले की जांच को लेकर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि परिवार को कुछ दिनों से ये एहसास हो रहा है कि कहीं न कहीं इस जांच को इस दिशा में ले जाया जा रहा है. जहां से सारी बातें साफ नहीं हो रही हैं.
The family feels that the probe is being taken in a different direction. All attention is being diverted towards the drugs case. AIIMS doctor told me that Sushant's death was by strangulation: Vikas Singh, lawyer of the father of #SushantSinghRajputpic.twitter.com/hz7zGItJax
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि बहुत पहले AIIMS के एक डॉक्टर जो अभी जांच टीम में भी हैं। उनको सुशांत की बहन नीतू द्वारा खींचे गए सुशांत के फोटो भेजे थे। उन फोटो को देखकर उन्होंने बोला था कि ये 200 प्रतिशत गला दबाने से मौत है न कि आत्महत्या. इस तरह के मामलों में ज्यादातर CBI प्रेस स्टेटमेंट देती है. आज तक एक भी प्रेस स्टेटमेंट CBI की तरफ से नहीं आई है. उन्होंने कहा कि ये खुद एक गंभीर बात है. आज के दिन उन्होंने क्या पाया है क्या नहीं पाया है कम से कम इसका तो खुलासा करें .
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने घर पर मृत पाए गए थे. सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार ने बिहार में मुकदमा दर्ज करवाया था. शुरुआत में उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने पर शक था लेकिन परिवार ने कुछ और परिस्थितियों को देखने के बाद इसे हत्या बताया. वहीं सुशांत सिंह राजपुत के मामले में ड्रग एगंल आने के बाद रोज नये नये खुलासे हो रहे हैं. ड्रग्स मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB के रडार में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारें आ चुके हैं . आज सुशांत केस से जुड़े ड्रग मामले में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)ने पूछताछ की.