मुंबई : सुशांत सिंह मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. आज सीबीआई ने अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. हालांकि रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे का कहना है कि उसे या उसके परिजनों को सीबीआई का कोई समन नहीं मिला है. अगर समन मिलेगा, तो वे सीबीआई के समक्ष उपस्थित होनगे सीबीआई ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और रसोईया नीरज सिंह तथा घरेलू सहायक दीपेश सावंत से यहां डीआरडीओ अतिथि गृह में अभिनेता की मौत के सिलसिले में पूछताछ की.
इस मामले में बुरी तरह आरोपों के घिरे में आयी रिया चक्रवर्ती पर अब उसके और सुशांत के दोस्त ने एक आरोप लगाया है. टाइम्स नाऊ से बात करते हुए रिया और सुशांत के कॉमन फ्रेंड ने कहा कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के दिमाग में अलौकिक शक्तियों और उससे संबंधित बातों को भरा. वह सुशांत के पैसों पर पूरा कंट्रोल रखती थी और उसके कैरियर के डिसीजन भी करती थी. उस दोस्त का दावा है कि रिया और सुशांत के रिश्ते में कुछ अजीब था.
सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और रसोईया नीरज सिंह तथा घरेलू सहायक दीपेश सावंत से यहां डीआरडीओ अतिथि गृह में अभिनेता की मौत के सिलसिले में पूछताछ की. एक अधिकारी ने बताया कि जांच दल के अधिकारी बाद में इन लोगों के साथ बांद्रा में अभिनेता के फ्लैट पर भी गए. अधिकारी ने कहा कि आज सुबह सांताक्रूज के कलीना इलाके में स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह में पिठानी, नीरज और सावंत अलग-अलग पहुंचे.
Also Read: Breaking News : अहले सुबह अरुणाचल प्रदेश में हिली धरती, तीव्रता 3.7
केंद्रीय जांच दल के अधिकारी यहीं ठहरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि 14 जून को जब राजपूत (34) अपने कमरे में फंदे से झूलते पाए गए थे तब वे घर में मौजूद थे.इन तीनों से सीबीआई अधिकारियों ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की और बाद में करीब पौने तीन बजे वह इन लोगों को अपने साथ लेकर उपनगरीय बांद्रा के मों ब्लां अपार्टमेंट स्थित दिवंगत अभिनेता के घर गए. अधिकारी ने बताया कि सीबीआई जांच दल के साथ फोरेंसिक अधिकारियों ने भी राजपूत के घर का मुआयना किया.उन्होंने कहा कि अभिनेता के घर पर मुंबई पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे. अधिकारी ने बताया कि सुशांत के फ्लैट पर करीब तीन घंटे रहने के बाद सीबीआई की टीम पिठानी, नीरज और सावंत के साथ वापस चली गई.
इसके बाद तीनों को शाम को दोबारा डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पूछताछ के लिए ले जाया गया.शनिवार को भी सीबीआई का दल पिठानी, नीरज और सावंत के साथ राजपूत के मृत मिलने से पहले के घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने के लिये अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पहुंचा था. सीबीआई के एक अन्य दल ने शनिवार को सरकारी कूपर अस्पताल का भी दौरा किया था जहां राजपूत के शव का पोस्टमार्टम हुआ था.सीबीआई का एक अन्य दल बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचा था ताकि पूर्व में राजपूत की कथित खुदकुशी के मामले की जांच कर रहे मुंबई पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात कर सकें.सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार को पिठानी और नीरज के बयान दर्ज किये थे.
Posted By : Rajneesh Anand