Sushant Singh Rajput death CBI Probe : रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है सीबीआई
Sushant Singh Rajput death CBI Probe Rhea Chakraborty might be taken into custody by the CBI : सुशांत सिंह मौत मामले में उसकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लेकर पूछताछ हो सकती है. उक्त बातें सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कही है. उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती इस मामले में मुख्य आरोपी है, इसलिए सीबीआई उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है. गौरतलब है कि सुशांत सिंह के पिता ने जो एफआईआर दर्ज करायी है उसमें रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 1:34 PM
मुंबई : सुशांत सिंह मौत मामले में उसकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लेकर पूछताछ हो सकती है. उक्त बातें सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कही है. उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती इस मामले में मुख्य आरोपी है, इसलिए सीबीआई उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है. गौरतलब है कि सुशांत सिंह के पिता ने जो एफआईआर दर्ज करायी है उसमें रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं.
विकास सिंह ने कल कहा था कि रिया चक्रवर्ती को आखिर किस हैसियत से मुंबई पुलिस ने पोस्टमार्टम से पहले शवगृह जाने की इजाजत दी थी. जानकारी के अनुसार रिया चक्रवर्ती लगभग 45 मिनट तक वहां रही थीं. विकास सिंह ने सवाल उठाया है कि क्या रिया चक्रवर्ती वहां सुबूतों के साथ छेड़छाड़ करने गयीं थीं.
विकास सिंह ने उस रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के व्हाट्सएप चैट पर भी सवाल उठाये. रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट में कहा था कि वह सुशांत से प्यार करती थी और उसके जाने के बाद उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. लेकिन रिया और महेश भट्ट का जो व्हाट्सएप चैट लीक हुआ है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि रिया कोर्ट में झूठ बोल रही थी.
रिया ने महेश भट्ट को किये मैसेज में लिखा है कि आपकी आयशा भरे मन से सबकुछ छोड़ आयी है और राहत महसूस कर रही है. जबकि कोर्ट में रिया ने इसके विपरीत कहा था. सुशांत 14 जून को अपने घर में मृत पाये गये थे. काफी विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है और वे इस केस की जांच कर रहे हैं.