‘भारत के नौजवानों पर मेरा अटूट विश्वास’, विवेकानंद जयंती पर बोले पीएम मोदी- भारत को युवा बनाएंगे विकसित राष्ट्र
Swami Vivekananda Jayanti: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत की युवा शक्ति भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएगी. जो लोग डेटा की गणना करते हैं वे सोच सकते हैं कि यह असंभव है, मुझे पता है कि यह है लक्ष्य बहुत बड़ा है लेकिन असंभव नहीं.
By Pritish Sahay | January 12, 2025 4:38 PM
Swami Vivekananda Jayanti: पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर युवाओं के लिए खास संदेश दिया है. भारत मंडपम में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज का विकसित भारत यंग लीडर्स डॉयलाग-2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश स्वामी विवेकानन्द जी को याद कर रहा है, उन्हें नमन कर रहा है. स्वामी विवेकानंद को देश के युवाओं पर बहुत भरोसा था. स्वामी जी कहा करते थे कि उन्हें युवा पीढ़ी पर विश्वास था, नई पीढ़ी पर विश्वास था. स्वामी जी कहते थे कि उनके कार्यकर्ता युवा पीढ़ी से आएंगे…जैसे विवेकानन्द जी को आप पर विश्वास था, मुझे विवेकानन्द जी पर विश्वास है उन्होंने जो कुछ भी सोचा और कहा है भारत के युवाओं पर मेरा अंधविश्वास है.
#WATCH | Delhi: Addressing the Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025, PM Modi says, "… Today the whole country is remembering Swami Vivekananda Ji, saluting him. Swami Vivekananda had great faith in the youth of the country. Swami Ji used to say that he had faith in the… pic.twitter.com/kzglJTGMEt
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “इस दशक के अंत तक भारत ने 500 गीगावॉट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है. अगले दशक में हमारे सामने एक बड़ा लक्ष्य ओलंपिक की मेजबानी करना है. 2035 तक हमें अंतरिक्ष में अपना स्टेशन स्थापित करना है. दुनिया ने चंद्रयान की सफलता देखी, अब हम गगनयान की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन हमें इससे भी आगे के बारे में सोचना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि जब अर्थव्यवस्था बढ़ती है, तो यह जीवन के हर स्तर पर सकारात्मक प्रभाव पैदा करती है.
#WATCH | Delhi: Addressing the Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025, PM Modi says, "By the end of this decade, India has set a goal of producing 500 GW of electricity… A huge goal in front of us is to host the Olympics in the next decade… By 2035, we have to establish… pic.twitter.com/ZJWkz50ums
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत की युवा शक्ति भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएगी. जो लोग डेटा की गणना करते हैं वे सोच सकते हैं कि यह असंभव है, मुझे पता है कि यह है लक्ष्य बहुत बड़ा है लेकिन असंभव नहीं.
#WATCH | Delhi: Addressing the Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025, PM Modi says, "…I have faith that India's Yuva Shakti will make India a developed nation… People who calculate data may think that it is impossible I know that it is a huge target but not impossible…" pic.twitter.com/N3N4VLKslp
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अगले दशक के अंत तक 10,000 अरब डॉलर के मील के पत्थर को पार करेगी. यदि विकसित भारत का विचार हमारे हर फैसले, कदम और नीति का मार्गदर्शन करे तो कोई भी शक्ति हमें विकसित होने से नहीं रोक सकती. भारत ने 2030 तक पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य तय कर रखा है, हम उससे पहले ही यह लक्ष्य हासिल कर लेंगे. किसी देश को आगे बढ़ने के लिए बड़े लक्ष्य निर्धारित करने की जरूरत है और आज भारत यही कर रहा है.