क्या स्वाति मालीवाल के साथ की गई मारपीट? जानें पीसीआर कॉल पर क्या बोली दिल्ली पुलिस

क्या स्वाति मालीवाल के साथ की गई मारपीट? जानें मामले को लेकर क्या बोले डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीना

By Amitabh Kumar | May 13, 2024 1:46 PM
an image

आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर एक खबर मीडिया में चल रही है जिसमें सूत्रों के हवाले से मालीवाल की ओर से सनसनीखेज आरोप लगाए जाने का दावा किया गया है. खबर में बताया गया कि सीएम हाउस के अंदर से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल की गई और कॉल करने वाले ने खुद को स्वाति मालीवाल बताया और कहा कि उनके साथ मारपीट की गई है. इसके बाद मामले की जांच की गई.

मामले को लेकर डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीना का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि सुबह 9:34 बजे पीएस सिविल लाइंस में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें एक महिला ने कहा कि उसके साथ सीएम हाउस में मारपीट की गई है. कुछ देर बाद सांसद मैडम पीएस सिविल लाइन्स आईं, लेकिन बाद में शिकायत देने की बात कहकर चली गईं.

Read Also : Delhi Women Commission: मुझे जेल में डाल दो, महिलाओं पर जुल्म मत करो! दिल्ली के एलजी से बोलीं ‘आप’ सांसद स्वाती मालीवाल

कॉल करने वाले ने पुलिस से क्या कहा

दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर आई कि मुख्यमंत्री आवास के अंदर से सोमवार सुबह नौ बजे के करीब दिल्ली पुलिस को दो पीसीआर कॉल आई. कॉल करने वाले ने पुलिस को कहा कि वह स्वाति मालीवाल बोल रही हैं. कॉल करने वाले ने खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. खबरों की मानें तो आरोप मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगाए गए.

महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकीं हैं स्वाति मालीवाल

गौर हो कि स्वाति मालीवाल को आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी बनाया गया था जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया. मालीवाल ने जनवरी 2024 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. मालिवाल को दिल्ली सरकार ने 2015 में दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पर की जिम्मेदारी सौंपी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version