Swati Mailwal: स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ आप सांसद के आवास पर पहुंचे हैं.
#WATCH | Additional CP of Special Cell of Delhi Police and Additional DCP North arrive at the residence of AAP MP Swati Mailwal in Delhi.
— ANI (@ANI) May 16, 2024
She was assaulted by Bibhav Kumar, former PS of CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/sF62uCodB0
आप सांसद संजय सिंह ने बुधवार को की थी स्वाति मालीवाल से मुलाकात
आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार द्वारा स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की बात स्वीकार करने के एक दिन बाद बुधवार को पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मालीवाल से मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि मालीवाल से मुलाकात के दौरान संजय सिंह के साथ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की सदस्य वंदना सिंह भी थीं. उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात मालीवाल के आवास पर हुई. आप की राज्यसभा सदस्य एवं डीसीडब्ल्यू की पूर्व प्रमुख मालीवाल से कॉल कर और संदेश भेजकर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया.
मालीवाल ने थाने मेंअरविंद केजरीवाल के निजी कर्मचारी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया
स्वाति मालीवाल सोमवार को सिविल लाइन्स पुलिस थाने पहुंची थीं और आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के निजी कर्मचारी ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की. उन्होंने अभी तक इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इससे पहले संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मालीवाल के साथ हुई घटना को बेहद निंदनीय बताया था.
एनसीडब्ल्यू ने मालीवाल से मारपीट मामले में केजरीवाल के सहयोगी को तलब किया
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी को गुरुवार को समन जारी किया. समन के मुताबिक, बिभव कुमार की सुनवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे होगी. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने एक नोटिस जारी किया, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि अनुपालन में विफलता पाए जाने पर आवश्यक समझा गया तो आगे की कार्रवाई की जा सकती है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी