Tahawwur Rana case: 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. इस घटनाक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 साल पुराना ट्वीट एक बार फिर सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने अमेरिका द्वारा तहव्वुर राणा को निर्दोष ठहराए जाने पर कड़ी आलोचना की थी.
पीएम मोदी का पुराना ट्वीट वायरल
इस ट्वीट में उन्होंने अमेरिका के उस फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसमें तहव्वुर राणा को मुंबई हमले में दोषमुक्त बताया गया था. अब जब राणा को भारत लाया गया है, यह ट्वीट एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
US declaring Tahawwur Rana innocent in Mumbai attack has disgraced the sovereignty of India & it is a “major foreign policy setback”
— Narendra Modi (@narendramodi) June 10, 2011
कौन है तहव्वुर राणा?
तहव्वुर हुसैन राणा एक पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, जिस पर 26/11 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप है. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे.
राणा का बचपन का दोस्त डेविड कोलमैन हेडली, जो इस हमले का एक अन्य मुख्य आरोपी है. हेडली ने यह भी खुलासा किया था कि मुंबई में एक ऑफिस खोलने और पांच बार भारत की यात्रा के लिए वीज़ा दिलाने में राणा ने उसकी मदद की थी.
भारत कैसे लाया गया राणा?
तहव्वुर राणा को 2013 में अमेरिका में 14 साल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन 2020 में स्वास्थ्य कारणों के चलते उसे रिहा कर दिया गया. उसी साल भारत ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की जिसके बाद राणा को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राणा के प्रत्यर्पण को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी. सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आखिरकार राणा को भारत लाया गया.
यह भी पढ़ें.. तहव्वुर राणा से NIA ने की 3 घंटे पूछताछ, अधिकतर सवालों के देता रहा एक ही जवाब
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी