Tahawwur Rana : किस जेल में रखा जाएगा मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को?

Tahawwur Rana : मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसके लिए जरूरी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. उसे एक विशेष विमान के जरिए दिल्ली लाया जाएगा. गुरुवार दोपहर उसके पहुंचने की संभावना है. NIA उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी.

By Amitabh Kumar | April 10, 2025 7:08 AM

Tahawwur Rana : मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. उसे यहां तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वाले वार्ड में रखा जा सकता है. जेल सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है. सूत्रों ने बताया कि 64 साल के राणा को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं. जेल अधिकारी कोर्ट के आदेश का इंतजार करेंगे. राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है. अधिकारियों के अनुसार, राणा को भारत लाने के लिए विभिन्न भारतीय एजेंसियों की एक टीम अमेरिका में है.

मुंबई हमले में मारे गए थे 166 लोग

मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता राणा के प्रत्यर्पण के खिलाफ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसकी याचिका खारिज किए जाने के बाद उसके विशेष विमान से भारत आने की संभावना है. उसे वापस लाने के लिए कई एजेंसियों की एक टीम अमेरिका गई है. 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान के आतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों के एक ग्रुप ने अरब सागर में समुद्री रूट का यूज करके भारत की कारोबारी राजधानी में घुसने के बाद मुंबई सीएसटी रेलवे स्टेशन, दो आलीशान होटलों और एक यहूदी केंद्र पर समन्वित हमला किया था.

यह भी पढ़ें : आधा भारत नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन

लगभग 60 घंटे तक चले इस हमले में 166 लोग मारे गए थे. इसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और यहां तक ​​कि भारत और पाकिस्तान युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे.

विशेष विमान के जरिए दिल्ली लाया जाएगा राणा को

राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के तहत आज भारत लाया जा रहा है. उसे एक विशेष विमान के जरिए दिल्ली लाया जाएगा, जहां गुरुवार दोपहर उसके पहुंचने की संभावना है. दिल्ली पहुंचने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी. गिरफ्तारी के बाद उसे तिहाड़ जेल में रखे जाने की संभावना है, जहां उसकी सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. उससे पहले राणा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एनआईए उसकी हिरासत (कस्टडी) की मांग करेगी.

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1028_post_3374314
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version