Tahawwur Rana: 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा को सताई परिवार की याद, कोर्ट से मांगी बात करने की इजाजत

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अपने परिवार की याद सताने लगी है. मंगलवार को आतंकी राणा ने कोर्ट में याचिका दायर कर अपने परिवार से बात करने की अनुमति मांगी है.

By ArbindKumar Mishra | May 27, 2025 9:11 PM
an image

Tahawwur Rana: आतंकी तहव्वुर राणा ने कोर्ट में याचिका दायर कर परिवार वालों से बात करने की अनुमति देने की मांग की है. राणा के वकील के माध्यम से दायर आवेदन पर बुधवार को विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के समक्ष सुनवाई होने की संभावना है. पाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यवसायी राणा (64) फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र मान राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की ओर से पेश हुए.

राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया

मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी के करीबी सहयोगी राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है.

कोर्ट ने राणा को वकील मुहैया कराया

कार्यवाही शुरू होने से पहले अदालत ने राणा से पूछा कि क्या उसके पास कोई वकील है. राणा ने बताया कि उसके पास कोई वकील नहीं है. इस पर अदालत ने बताया कि दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उसे वकील मुहैया कराया जा रहा है. इसके बाद वकील पीयूष सचदेवा को उसका प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version