कुछ ही देर में भारत आएगा तहव्वुर राणा, पाकिस्तान ने दिया पहला रिएक्शन, जानें क्या कुछ कहा

Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. एनआईए की टीम उसे स्पेशल विमान से लेकर आई और अब पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी की तैयारी हो रही है. राणा को तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा जा सकता है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 10, 2025 2:35 PM
feature

Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा को स्पेशल विमान से NIA की टीम भारत पहुंच चुकी है. राणा को पूरी सुरक्षा में एनआईए अपने दफ्तर लेकर जाएगी. उसके बाद पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा. राणा को तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वाले वार्ड में रखा जा सकता है. जेल सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है. सूत्रों ने बताया कि राणा को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं. जेल अधिकारी कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.

पाकिस्तान के तरफ से पहली प्रतिक्रिया आई सामने

मुंबई 26/11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर पाकिस्तान की ओर से पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है. अमेरिका से राणा को भारत सौंपे जाने की प्रक्रिया तेज होने के बीच, पाकिस्तान ने खुद को उससे पूरी तरह अलग कर लिया है. पाकिस्तान का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका में अदालत ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. भारत लगातार मांग कर रहा था कि 26/11 हमले की साजिश रचने और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाले राणा को न्याय के कटघरे में लाया जाए.

पटियाला हाउस कोर्ट में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद गुरुवार को पेश किए जाने की संभावना है. एक अधिकारी ने कहा कि अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों को कोर्ट के बाहर तैनात किया गया है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आने–जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही है. इस मामले की सुनवाई एक एनआईए जज द्वारा किए जाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें.. Tahawwur Rana : बुलेटप्रूफ गाड़ी, SWAT कमांडो, तहव्वुर राणा की सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version