दिल्ली हिंसा: फरार ताहिर हुसैन को अग्रिम जमानत मिलेगी या नहीं? फैसला कल

आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या और दंगे के मामले में फरार ''आप'' निगम पार्षद ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर अदालत अब 5 मार्च को यानी कल सुनवाई करेगी. मामले को लेकर अदालत ने एसआइटी से जवाब मांगा है. याचिका पर आज अदालत में सुनवाई हुई जिसके बाद इसे कल तक के लिए टाल दिया गया.

By Amitabh Kumar | March 4, 2020 11:30 AM
feature

आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या और दंगे के मामले में फरार ”आप” से निष्कासित निगम पार्षद ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर अदालत अब 5 मार्च को यानी कल सुनवाई करेगी. मामले को लेकर अदालत ने एसआइटी से जवाब मांगा है. याचिका पर आज अदालत में सुनवाई हुई जिसके बाद इसे कल तक के लिए टाल दिया गया.

ताहिर हुसैन को अग्रिम जमानत मिलती है या नहीं इसका फैसला कल दोपहर दो बजे होगा. इधर, यह बात सामने आ रही है कि ताहिर हुसैन 24 व 25 फरवरी की रात अपने घर में सुरक्षित था. कुछ स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि उपद्रवियों ने ताहिर हुसैन को घेर लिया है जिसके बाद पुलिस फौरन वहां पहुंची. पुलिस ने पाया कि ताहिर हुसैन अपने घर में अच्छी तरह है.

आपको बता दें कि 25 फरवरी से ताहिर हुसैन फरार चल रहा है. दिल्ली पुलिस की कई यूनिटें उसकी तलाश में दिन-रात लगी हुई है. ताहिर हुसैन का 8 दिन बाद भी कुछ सुराग नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस की एसआईटी, स्पेशल सेल की कई टीमें दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और उत्तर प्रदेश में ताहिर हुसैन की तलाश में जुटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version