पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने एक आतंकवाद रोधी केंद्र पर कब्जा कर लिया और कुछ लोगों को बंधक बना लिया. इस दौरान कम से कम एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए.
ऐसे पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, साथी आतंकवादियों को कराया मुक्त
आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था तथा उनसे पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान इनमें से एक आतंकवादी ने रविवार को पुलिसकर्मी से एके-47 छीन ली और गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद उसने अन्य आतंकवादियों को मुक्त कराया जिन्होंने परिसर को अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने कई पुलिसकर्मियों को भी बंधक बना लिया. इस केंद्र में सैन्य अभियान चल रहा है और घटना के 17 घंटे बाद भी स्थिति तनावपूर्ण है. गोलीबारी में मारे गए एक पुलिसकर्मी का शव बन्नू में एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है.
आतंकवादियों ने बंधकों को छोड़ने के बदले सुरक्षित अफगानिस्तान पहुंचाने की मांग की
आतंकवादियों ने बंधकों को छोड़ने के बदले में सुरक्षा बलों से उन्हें सुरक्षित अफगानिस्तान पहुंचाने के लिए एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने की मांग की है. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, बन्नू के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मोहम्मद इकबाल ने कहा कि बाहर से कोई हमला नहीं किया गया और पूछताछ के दौरान एक आतंकवादी ने पुलिस से राइफल छीन ली और इमारत में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलायी. उन्होंने कहा, आतंकवादियों ने इमारत पर कब्जा कर लिया है और हमने पूरे बन्नू छावनी इलाके को घेर लिया है. बन्नू छावनी में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी है.
Also Read: West Bengal: दिलीप घोष ने कहा- सभी आतंकवादी संगठनों का ठिकाना बनता जा रहा बंगाल
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी