तमिलनाडु के कांचीपुरम में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

तमिलनाडु के कांचीपुरम के कुरुविमलाई गांव में पटाखों के एक गोदाम में आग लगने के बाद हुए धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में कई अन्य के घायल होने की खबर सामने आ रही है.

By Samir Kumar | March 22, 2023 4:01 PM
feature

Tamil Nadu: तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के कुरुविमलाई गांव में पटाखों के एक गोदाम में आग लगने के बाद हुए विस्फोट की घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांचीपुरम कलेक्टर एम आरती ने बताया कि घायल लोगों ने अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच की जांच में जुटी है.

दमकल और बचाव दल के कर्मचारी मौके पर मौजूद

दमकल और बचाव दल के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं, पुलिस टीम आग लगने का कारण पता लगाने में जुटी है. बताया जा रहा है कि इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में पटाखा फैक्ट्री का मालिक भी शामिल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version