Tamil Nadu: पामबन में मछुआरों के लिए खुला सस्पेंशन रेलवे ब्रिज, 50 से ज्यादा नावों ने किया क्रॉस

तमोल नाडु के पामबन में मछुआरों और उनकी नावों को ध्यान में रखते हुए सस्पेंशन रेलवे ब्रिज को खोल दिया गया है. ब्रिज के खोलने के बाद इसमें से 50 से ज्यादा नाव पार हो चुके हैं.

By Vyshnav Chandran | February 5, 2023 3:55 PM
an image

Tamil Nadu: तमिल नाडु के पामबन में मछुआरों और उनके नावों को रस्ता देने के लिए सस्पेंशन रेलवे ब्रिज को खोल दिया गया है. पहले ही दिन इस ब्रिज से करीबन 50 से ज्यादा नाव क्रॉस कर चुके हैं. इस ब्रिज से जुडी एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर को गयी है जिसमें आप इस सस्पेंशन रेलवे ब्रिज को खुलते हुए देख सकते हैं और इसके नीचे से नावों को भी पार होते देख सकते हैं. जब भी कोई नाव आती है यह ब्रिज बीच में से दो हिस्सों में बंट जाता है और इसके नीचे से नाव बिना किसी क्षति के पार हो जाते हैं. शेयर किये गए इस वीडियो में आप 50 से ज्यादा मछुआरों के नावों को ब्रिज की ओर आते देख सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version