आतंक पर एयर स्ट्राइक, पहलगाम में बहे खून का भारत ने लिया हिसाब, परिवार समेत मसूद अजहर के चार करीबी ढेर

Target Terrorists: पहलगाम ने आतंकियों ने मासूम पर्यटकों को जो खून बहाया था उसका हिसाब भारतीय सेना ने ले लिया है. जो जख्म आतंकियों ने देश को दिया था उसकी सूद समेत वसूली भारतीय सेना ने की है. मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पीओके में आतंकियों के अड्डों को तबाह कर दिया है इस हमले में 80 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गये हैं.

By Pritish Sahay | May 7, 2025 4:16 PM
an image

Target Terrorists: पहलगाम में आतंकी हमले में बहे खून का भारत ने मंगलवार देर रात हिसाब ले लिया है. भारत ने पीओके (PoK) में आतंकियों के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बनाया. भारत के हमले में आतंक के आकाओं में से एक मसूद अजहर के परिवार समेत चार करीबी ढेर हो गये. जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर ने बुधवार को कबूल किया कि बहावलपुर में उसके संगठन के मुख्यालय पर भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं.

मसूद के परिवार के 10 सदस्यों समेत चार करीबी ढेर

मसूद अजहर के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया कि बहावलपुर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हमले में मारे गए लोगों में जैश सरगना की बड़ी बहन और उसका पति, एक भांजा और उसकी पत्नी, एक भांजी समेत परिवार के पांच अन्य बच्चे शामिल हैं. हमले में मसूद के चार करीबी सहयोगी भी ढेर हो गए हैं.

आतंकियों ने विमान अगवा कर करवाई थी मसूद की रिहाई

आतंकी मसूद अजहर को संगठन के अन्य आतंकियों ने 1999 में भारतीय विमान आईसी-814 के यात्रियों को अपहरण कर रिहाई कराई थी. अपहृत यात्रियों की रिहाई के एवज में मजूद अजहर को जेल से छोड़ा गया था. उसके बाद से ही वो बहावलपुर जैश का अड्डा बना हुआ था. जैश समूह भारत में कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहा है. 2001 में संसद पर हमला, 2000 में जम्मू कश्मीर विधानसभा पर हमला, 2016 में पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हमला और 2019 में पुलवामा आत्मघाती हमला में यही संगठन शामिल रहा है.

संयुक्त राष्ट्र अजहर को घोषित किया है वैश्विक आतंकवादी

संयुक्त राष्ट्र ने मई 2019 में अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था. उस समय चीन ने जैश प्रमुख को आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर अपनी रोक को हटा लिया था. अजहर अप्रैल 2019 से कभी सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखा है और माना जाता है कि वह बहावलपुर में किसी सुरक्षित जगह पर छिपा हुआ है. पाकिस्तान की सेना ने कहा है कि भारतीय हमले में 26 लोग मारे गए हैं और 46 अन्य घायल हो गए.

Also Read: Operation Sindoor: भारत के एक्शन से निकली पाकिस्तान की हेकड़ी, रक्षा मंत्री लगाने लगे शांति की गुहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version