प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसमें वे बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की साइट पर हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो भी पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया जिसपर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एचएएल की तरफ से निर्मित तेजस फाइटर जेट (India Tejas Fighter Jet) की बात करें तो इसे मुख्य रूप से भारतीय वायु सेना के मिग 21 लड़ाकू जेट के पुराने स्क्वाड्रन को बदलने के लिए तैयार किया गया है. इसको लेकर अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने जो खबर प्रकाशित की है उसके अनुसार, भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय ने इसके सभी वेरिएंट सहित कुल 324 तेजस विमान खरीदने को लेकर एचएएल के साथ समझौता किया है.
पीएम मोदी की तस्वीर और वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस लड़ाकू विमान की खासियत जानना चाहते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर तेजस फाइटर जेट में क्या है खास
तेजस की बात करें तो ये एक भारतीय निर्मित एकल-इंजन लड़ाकू जेट है. इसको लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) कार्यक्रम से विकसित करने का काम किया गया है जिसकी शुरुआत 1980 के दशक में हुई थी. तेजस एक डेल्टा विंग और हल्का मल्टीरोल फाइटर है जिसकी सवार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है.
तेजस एक सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है. यह अपनी तरह का सबसे छोटा और हल्का विमान है जिसका उपयोग वायुसेना करेगी. तेजस की मांग दूसरे देशों ने भी की है. अमेरिका ने कुछ दिन पहले ही में संयुक्त रूप से मार्क II तेजस विमान निर्माण को लेकर एचएएल के साथ एक करार किया है.
खबरों की मानें तो पुराने मिग 21 स्क्वाड्रन को बदलने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित तेजस को तैयार किया गया है. इसे चरणबद्ध तरीके से भारतीय वायु सेना में शामिल किया जा रहा है.
तेजस की खास बात यह हवा से हवा में ईंधन भरने (एएआर) में सक्षम है. साथ ही यह सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक-स्कैन्ड एरे (एईएसए) रडार और एक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) सूट से लैस है. यह खूबी इसे अपनी कैटेगरी के अधिकांश लड़ाकू विमानों से अलग बनाने का काम करता है.
तेजस पूरी तरह से मिसाइल से लैस लड़ाकू विमान है. हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियार से लैस होने का कारण यह भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाएगी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी