Telangana Factory Blast: तेलंगाना के एक दवा फैक्ट्री में विस्फोट, 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

Telangana Factory Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक दवा फैक्ट्री में रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण भीषण विस्फोट हो गया. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी और 34 अन्य घायल हो गए. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने मुआवजे की घोषणा भी की है.

By ArbindKumar Mishra | June 30, 2025 4:18 PM
an image

Telangana Factory Blast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना फैक्ट्री विस्फोट घटना पर दुख जताया और मुआवजे की घोषणा की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

रिएक्टर में रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण हुआ विस्फोट

विस्फोट पशम्यलारम औद्योगिक क्षेत्र में सिगाची दवा कंपनी के संयंत्र के एक रिएक्टर में संदिग्ध रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण हुआ. विस्फोट के कारण वहां भीषण आग लग गयी.

जब फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, उस समय वहां 150 लोग कर रहे थे काम

पुलिस महानिरीक्षक (मल्टी जोन) वी सत्यनारायण ने बताया कि विस्फोट के समय फैक्ट्री में 150 लोग थे जबकि उस क्षेत्र में करीब 90 लोग थे जहां विस्फोट हुआ है. उन्होंने बताया कि विस्फोट सुबह 9.28 बजे से 9.35 बजे के बीच हुआ. कंपनी प्रबंधन ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसने दमकल विभाग को सूचित किया. उन्होंने बताया कि करीब 10 अग्निशमन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. NDRF और SDRF के कर्मी भी बचाव अभियान में लगे हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version