Telangana Assembly Election: तेलंगाना में आज से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने बस यात्रा शुरू कर तेलंगाना में 30 नवंबर को होने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच है. हम पहले ही बीजेपी को हरा चुके हैं. रैली में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि तेलंगाना चुनाव में बीआरएस की जीत हो. भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम एक साथ काम कर रही हैं,वे कांग्रेस को हराने का प्रयास कर रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें