तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव…

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने तीन राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. मध्य प्रदेश के 144, छत्तीसगढ़ के 30 और तेलंगाना के 55 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो चुकी है.

By Aditya kumar | October 15, 2023 9:49 AM
an image

Telangana ELection 2023 Congress List: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने तीन राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. मध्य प्रदेश के 144, छत्तीसगढ़ के 30 और तेलंगाना के 55 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो चुकी है. इस सूची के अनुसार, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को कोडनगल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है. आइए डालते है एक नजर लिस्ट पर…

अपडेट जारी है…

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को क्रमश: 144, 30 और 55 उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस पार्टी ने तीनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. कांग्रेस की ओर से नवरात्रि के पहले दिन घोषित मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी वर्तमान सीट छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को लहार से उम्मीदवार बनाया गया है.

सूची के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन और उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव अंबिकापुर से किस्मत आजमाएंगे. वहीं, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को कोडनगल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है. मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर तथा तेलंगाना की सभी 119 सीटों के लिए 30 नंवबर को मतदान होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version