Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को तेलंगाना में बस यात्रा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
विमान से दोपहर साढ़े तीन बजे बेगमपेट हवाईअड्डा पहुंचेंगे
पार्टी सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दोनों नेता विशेष विमान से दोपहर साढ़े तीन बजे बेगमपेट हवाईअड्डा पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से रामप्पा मंदिर के लिए रवाना होंगे. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वे बस यात्रा शुरू करेंगे और इसके बाद एक रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान दोनों नेता महिलाओं के साथ बातचीत भी करेंगे.
रैली के बाद दिल्ली लौट जाएंगी प्रियंका गांधी
उन्होंने बताया कि रैली के बाद प्रियंका दिल्ली लौट जाएंगी लेकिन राहुल राज्य में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुलुगु से कांग्रेस विधायक दानासारी अनसूया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राहुल गांधी आज रात भूपालपल्ली में रुकेंगे. दानासारी अनसूया सीथक्का के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने कहा, ”राहुल और प्रियंका साढ़े चार बजे रामप्पा मंदिर पहुंचेंगे और करीब पांच बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद भूपालपल्ली तक करीब 30 किलोमीटर की बस यात्रा होगी.”
आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से गुजरेगी तीन दिवसीय यात्रा
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली यह तीन दिवसीय यात्रा आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से गुजरेगी. राहुल 19 अक्टूबर को सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज के कर्मचारियों से मिलेंगे और पेद्दापल्ली एवं करीमनगर में सार्वजनिक बैठकों में भाग लेंगे. वह करीमनगर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
20 अक्टूबर को जगतियाल में किसानों की बैठक में होंगे शामिल
कांग्रेस नेता 20 अक्टूबर को जगतियाल में किसानों की एक बैठक में भाग लेंगे और आर्मूर एवं निजामाबाद सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रमों में भाग लेंगे. तेलंगाना दौरे के दौरान राहुल गांधी के बोधन में निजाम चीनी मिल का दौरा करने और आर्मूर में हल्दी एवं गन्ना किसानों के साथ बातचीत करने की संभावना भी है.
Also Read: जो बाइडेन के दौरे से पहले गाजा के अस्पताल में धमाका, अमेरिका में गूंज, इजराइल विजिट कैंसिल!
एस थिरुनावुक्करासर कांग्रेस के पर्यवेक्षक नियुक्त
इससे पहले कांग्रेस ने अपने सांसद एस थिरुनावुक्करासर को मंगलवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने थिरुनावुक्करासर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का पर्यवेक्षक नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उसे चुनौती देने में जुटी हैं.
तेलंगाना कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष ए.रेवंत रेड्डी हिरासत में
साथ ही बीते दिन कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष ए.रेवंत रेड्डी को अधिकारियों से अनुमति लिए बिना मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गन पार्क पहुंचने पर पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया. रेवंत रेड्डी ने हाल में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को चुनौती दी थी कि वह गन पार्क स्थित शहीद स्मारक आएं और शपथ लें कि उनकी पार्टी 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को पैसे या शराब का प्रलोभन दिए बिना वोट मांगेगी. रेवंत रेड्डी ने संबंधित अधिकारियों से अनुमति नहीं ली थी तथा राज्य में आदर्श अचार संहिता लागू होने की वजह से संभावित कानून व्यवस्था की समस्या से बचने के लिए उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी