जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने गैर स्थानीय नागरिक को बनाया निशाना, बिहार के रहने वाले मजदूर को गोलियों से भूना, मौत
Terror Attack In Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले की खबर सामने आई है. आतंकवादियों ने इस बार गैर स्थानीय नागरिक को अपना निशाना बनाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कुलगाम जिले के नेहामा में आतंकवादियों ने बिहार के रहने वाले एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2021 10:01 PM
Terror Attack In Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले की खबर सामने आई है. आतंकवादियों ने इस बार गैर स्थानीय नागरिक को अपना निशाना बनाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कुलगाम जिले के नेहामा में आतंकवादियों ने बिहार के रहने वाले एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है.
इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की ओर से किए गए ताबड़तोड़ फायरिंग एक रेलवे पुलिसकर्मी की जान चली गई है. समय रहते घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन वहां पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया. फिलहाल सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
J&K | Terrorists shot dead a labourer from Bihar at Nehama, Kulgam district in South Kashmir, security forces rushed to the area. Details are awaiting.
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आतंकी हमला कुलगाम के वनपोह इलाके किया गया. यहां पर आतंकियों ने बंटू शर्मा नाम के रेलवे पुलिसकर्मी पर गोलियां चला दी थीं. हादसे में बंटू बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती करवाया गया था. लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभी ये पता नहीं चल सका है कि आंतकी कौन से संगठन के थे और हमले के दौरान कुल कितने आतंकी घटनास्थल पर मौजूद थे.