Terror Module: जम्मू-कश्मीर में टेरर मॉड्यूल का खुलासा, आतंकियों के 6 मददगारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Terror Module Busted: आतंकवादी मॉड्यूल में शामिल ये सभी 6 आतंकवादी युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते थे. ये सभी लोग आतंकवादियों के पैसे इधर से उधर करने में भी लिप्त थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2022 3:54 PM
feature

Terror Module Busted: जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवादी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है. छह आतंकवादियों के मददगारों की गिरफ्तारी के बाद इस आतंकवादी मॉड्यूल का खुलासा हुआ. ये सभी लोग लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध हैं. इन्हें पुलवामा से गिरफ्तार किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने यह भी बताया कि सभी के खिलाफ काकपोरा थाना में एक केस दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच चल रही है.

जांच में हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लोग आतंकवादियों की मदद करते थे. उन्हें पनाह देते थे और जरूरी सामान मुहैया कराते थे. इतना ही नहीं, आतंकवादी मॉड्यूल में शामिल ये सभी 6 आतंकवादी युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते थे. ये सभी लोग आतंकवादियों के पैसे इधर से उधर करने में भी लिप्त थे. साथ ही युवाओं को प्रेरित करते थे कि वे हाइब्रिड आतंकवादी की तरह काम करें.

आतंकवादियों के मददगारों के नाम

गिरफ्तार किये गये आतंकवादियों के मददगारों के नाम रऊफ अहमद लोन अमजद (पिता अब मजीद लोन, निवासी लेल्हर काकापोरा), आकिब मकबूल भट (पिता मोहम्मद मकबूल भट, निवासी अलोचीबाग पंपोर), जावेद अहमद डार (पिता गनी मोहिउद्दीन डार, निवासी लारवे काकापोरा), अर्शद अहमद मीर (पिता अब राशिद मीर निवासी पारीगाम, पुलवामा), रमीज राजा (पिता अहमद भट निवासी पारीगाम पुलवामा) और साजद अहमद डार (पिता मोहिउद्दीन डार निवासी लारवे काकापोरा) हैं.

Also Read: जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 2 आतंकवादी ढेर, अंधाधुंध फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत

आतंकी कमांडर के इशारे पर करते थे काम

जम्मू-कश्मीर की पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि ये सभी लोग लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी कमांडर रेयाज अहमद डार, खालिद, सीराज के लिए काम करते थे. ये सभी कमांडर सेथरगुंड काकापोरा पुलवामा के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किये गये सभी आतंकवादी इन कमांडरों के संपर्क में रहते थे. उनके हर निर्देश का पालन करते थे. उनके कहने पर ही पुलवामा जिला में आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगे थे.

Also Read: लश्कर-ए-तोईबा का आतंकवादी जहांगीर नाइकू बड़गाम से गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी

Posted By: Mithilesh Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version