कठुआ में आतंकी मुठभेड़: 4 दिन से जारी ऑपरेशन में 2 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद

Terrorist Encounter: कठुआ के जंगलों में 4 दिनों से जारी ऑपरेशन में 2 आतंकी मारे गए, 3 जवान शहीद हुए. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए व्यापक सर्च अभियान तेज कर दिया है.

By Aman Kumar Pandey | March 28, 2025 6:49 AM
an image

Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के घने जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच 4 दिनों से चल रहे अभियान में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. हालांकि, इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 अन्य घायल हैं. यह मुठभेड़ जुथाना इलाके में हुई, जो हीरानगर सेक्टर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है.

हीरानगर मुठभेड़ से जुड़े आतंकी मारे गए

सूत्रों के अनुसार, 4 से 5 आतंकवादी जंगलों में छिपे हुए थे. रविवार (23 मार्च) को इसी इलाके में पहली मुठभेड़ हुई थी, जिसमें आतंकियों को घेरने की कोशिश की गई, लेकिन वे जंगलों की आड़ में भागने में सफल हो गए. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. गुरुवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि ये वही आतंकी हैं, जो रविवार को भाग निकले थे.

DGP ने संभाली ऑपरेशन की कमान

ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात खुद मौके पर पहुंचे और अभियान की निगरानी की. आतंकियों को घेरने और उनका सफाया करने के लिए भारतीय सेना की विशेष टुकड़ी (स्पेशल फोर्सेस) को भी मैदान में उतारा गया. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की सटीक लोकेशन का पता लगाने के बाद अभियान को तेज कर दिया.

बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी

22 मार्च से कठुआ और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, NSG, BSF और CRPF की संयुक्त टीम शामिल है. आधुनिक तकनीक से लैस इस ऑपरेशन में UAVs, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन, थर्मल इमेजिंग उपकरण और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

हीरानगर में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

सुरक्षाबलों ने सोमवार को हीरानगर इलाके में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की. इसमें M4 कार्बाइन की चार लोडेड मैगजीन, दो ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाद्य सामग्री और IED बनाने का सामान शामिल है.

आतंकियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन जारी

सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों को खत्म करने के लिए पूरे क्षेत्र को घेर रखा है. थर्मल इमेजिंग, ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए इलाके की निगरानी की जा रही है. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और आतंकियों के खिलाफ अंतिम कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: निकोलस पूरन के विस्फोट से उड़ा सनराइजर्स हैदराबाद, मिमियाते दिखी सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version