Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के घने जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच 4 दिनों से चल रहे अभियान में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. हालांकि, इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 अन्य घायल हैं. यह मुठभेड़ जुथाना इलाके में हुई, जो हीरानगर सेक्टर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है.
हीरानगर मुठभेड़ से जुड़े आतंकी मारे गए
सूत्रों के अनुसार, 4 से 5 आतंकवादी जंगलों में छिपे हुए थे. रविवार (23 मार्च) को इसी इलाके में पहली मुठभेड़ हुई थी, जिसमें आतंकियों को घेरने की कोशिश की गई, लेकिन वे जंगलों की आड़ में भागने में सफल हो गए. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. गुरुवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि ये वही आतंकी हैं, जो रविवार को भाग निकले थे.
DGP ने संभाली ऑपरेशन की कमान
ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात खुद मौके पर पहुंचे और अभियान की निगरानी की. आतंकियों को घेरने और उनका सफाया करने के लिए भारतीय सेना की विशेष टुकड़ी (स्पेशल फोर्सेस) को भी मैदान में उतारा गया. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की सटीक लोकेशन का पता लगाने के बाद अभियान को तेज कर दिया.
बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी
22 मार्च से कठुआ और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, NSG, BSF और CRPF की संयुक्त टीम शामिल है. आधुनिक तकनीक से लैस इस ऑपरेशन में UAVs, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन, थर्मल इमेजिंग उपकरण और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Based on Intelligence Inputs, a Joint Search Operation was launched today (27 Mar 25) by troops of RisingStarCorps & J&K Police near the Safiyan village Kathua. Terrorists fired indiscriminately on our troops and heavy fire-fight ensued. Operation under progress: Indian Army. pic.twitter.com/EUSuyzLyjY
— ANI (@ANI) March 27, 2025
हीरानगर में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
सुरक्षाबलों ने सोमवार को हीरानगर इलाके में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की. इसमें M4 कार्बाइन की चार लोडेड मैगजीन, दो ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाद्य सामग्री और IED बनाने का सामान शामिल है.
आतंकियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन जारी
सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों को खत्म करने के लिए पूरे क्षेत्र को घेर रखा है. थर्मल इमेजिंग, ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए इलाके की निगरानी की जा रही है. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और आतंकियों के खिलाफ अंतिम कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: निकोलस पूरन के विस्फोट से उड़ा सनराइजर्स हैदराबाद, मिमियाते दिखी सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी