Operation Sindoor : मसूद अजहर साहब…, ललन सिंह की फिसली जुबान

Operation Sindoor : लोकसभा में मसूद अजहर को ‘साहब’ बोल बैठे ललन सिंह वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की जुबान फिसल गई. मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए ललन सिंह ने आतंकी मसूद अजहर को 'साहब' कहकर संबोधित किया. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

By Amitabh Kumar | July 29, 2025 8:40 AM
an image

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर विषय पर लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए केंद्रीय मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की जुबान फिसल गई. ललन सिंह सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर को ‘साहब’ संबोधित कर बैठे. सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए उनकी जुबान फिसल गयी जिसपर विपक्ष के सांसद आक्रमक हो गए.

मसूद अजहर साहब…, बोल गए ललन सिंह

बिहार के मुंगेर से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘छह और सात मई की मध्यरात्रि को हमारी सेना ने पााकिस्तान में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया. उसमें सैकड़ों आतंकवादी मारे गए..आप सबने टीवी पर देखा होगा, बहुत से लोग जो आतंकवादियों के आका थे, वो रहे थे. मसूद अजहर साहब, हाफिज सईद, ये रो रहे थे कि मेरा सारा परिवार मर गया, काश मैं भी मर जाता.’’

यह भी पढ़ें : Deepender Hooda: डोनाल्ड ट्रंप का मुंह बंद करवाएं या मैकडोनाल्ड… संसद में चर्चा के दौरान बोले दीपेंद्र हुड्डा

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए यह भी कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के शासनकाल में देश में आतंकवाद ‘पनपा’. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद से लड़ने का ‘‘आपमें न तो साहस था और न ही दम. आप केवल खानापूर्ति करते थे और घड़ियाली आंसू बहाते थे.’’

पाकिस्तान को उनकी कल्पना से परे जवाब मिलेगा

ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस था, जब पीएम मोदी मधुबनी में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करने गए थे. वहां पीएम मोदी ने पहली बार पहलगाम की घटना पर बात की और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उनकी कल्पना से परे जवाब मिलेगा. पीएम मोदी ने अपना भाषण अंग्रेजी में दिया क्योंकि वह चाहते थे कि दुनिया को पता चले कि हम आतंकवादियों के सामने झुकने वाले नहीं हैं और हम जवाबी कार्रवाई करेंगे.”

अब ललन सिंह पर भी सवाल उठने लगे सवाल

ललन सिंह का मसूद अजहर को ‘साहब’ कहने वाला बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को ‘ओसामा जी’ कहा था, जिस पर बड़ा राजनीतिक विवाद हुआ था. अब ललन सिंह पर भी सवाल उठ रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version