Textile: देश में कपड़ा क्षेत्र के विकास के लेकर सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. कपड़ा क्षेत्र के विकास को लेकर गुरुवार को विजन नेक्स्ट फैशन फोरकास्टिंग पहल शुरू किया गया. इस पहल का मकसद भारतीय कपड़ा क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर नयी पहचान मुहैया कराना है. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को वीजियो नेक्स्ट फैशन फोरकास्टिंग पहल की शुरुआत की. इस पहल के जरिये नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने भारत संबंधी फैशन ट्रेंड को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है. इस मौके पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत शुरू किया गया है और सरकार की कोशिश भारतीय कपड़ा उद्योग से जुड़े स्वदेशी डिजाइन को बढ़ावा देना है. फैशन के इस दौर में वीजियो नेक्स्ट पहल भारतीय कपड़ा उद्योग के डिजाइन और महत्व को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का काम करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें