The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (2 दिसंबर) को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी. पीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत और नेता मंत्री समेत अन्य लोगों ने भी फिल्म देखी. शाम 4 बजे संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी. फिल्म की टीम से प्रोड्यूसर एकता कपूर, उनके पिता और कलाकार जितेंद्र, डायरेक्टर धीरज सरना, अभिनेता विक्रांत मैसी समेत कई और कलाकार शामिल हुए थे.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi watched the film 'The Sabarmati Report' at Balyogi Auditorium in Parliament today. Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh and other MPs also watched the film with the PM. The cast of the film also joined them at… pic.twitter.com/5uBvjWjXWz
— ANI (@ANI) December 2, 2024
पीएम मोदी संग फिल्म देख काफी खुश हैं एक्टर विक्रांत
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने मीडिया से बात करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देखना एक अलग अनुभव था. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा. उन्होंने कहा कि एक अलग सी घबराहट और खुशी है. मैसी ने कहा कि यह उनके करियर का सबसे बेहतरीन पल है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म देखने का मौका मिला.
#WATCH दिल्ली: अभिनेता विक्रांत मैसी ने प्रधानमंत्री मोदी व पूरे मंत्रिमंडल के साथ अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देखना एक अलग अनुभव था। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर… pic.twitter.com/Up8FoOFKUw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2024
मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव- राखी खन्ना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ अभिनेत्री राशि खन्ना ने भी देखा. उन्होंने कहा कि हमने यह फिल्म कई बार देखी है, लेकिन आज का दिन बहुत खास था. पीएम मोदी के साथ यह फिल्म देखने का मौका मिला. यह मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद, अभिनेत्री राशि खन्ना ने कहा, "हमने यह फिल्म कई बार देखी है, लेकिन आज का दिन बहुत खास था, क्योंकि हमें इसे प्रधानमंत्री के साथ देखने का मौका मिला… यह मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है pic.twitter.com/rf0jDexMGW
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) December 2, 2024
पीएम मोदी ने पहले भी की थी फिल्म की तारीफ
बता दें फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ पहले भी पीएम मोदी कर चुके हैं. फिल्म की रिलीज के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक पर अपनी एक पोस्ट में कहा था कि ‘यह अच्छी बात है कि सच्चाई लोगों के सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. उन्होंने लिखा था कि एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. तथ्य हमेशा सामने आते हैं.’
फिल्म कई राज्यों में हुआ टैक्स फ्री
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और ओडिशा में फिल्म टैक्स फ्री हो गया है. इस फिल्म को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी देखा है. फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साल 2002 के गोधरा कांड और गुजरात दंगों पर बनी हैं. तब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे.
Also Read: Punjab News: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम को धोने होंगे जूठे बर्तन, अकाल तख्त ने सुनाई सजा
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी