कोलकाता : पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उप-निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन बुधवार (16 दिसंबर, 2020) को राज्य का दौरा करेंगे. श्री जैन तीन दिन की यात्रा पर पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे और सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के साथ बैठक करेंगे.
बुधवार की रात को करीब 8 बजे उप-निर्वाचन आयुक्त कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. अगले दिन सभी जिलों की पुलिस रिपोर्ट और निर्वाचन अधिकारियों की रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे.
गुरुवार (17 दिसंबर, 2020) को सुदीप जैन का प्रेसिडेंसी रेंज, बर्दवान और मेदिनीपुर के जिलाधिकारियों और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य सचिव के साथ भी उनकी बैठक हो सकती है.
इसके बाद, शुक्रवार (18 दिसंबर, 2020) को श्री जैन मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर एवं दक्षिण दिनाजपुर के जिलाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरदुआर, दार्जीलिंग, कलिम्पोंग के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ उनकी सिलीगुड़ी में बैठक की योजना है.
इस बीच, पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट में संशोधन का काम शुरू हो चुका है. इस संबंध में वामदलों के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी चुनाव आयोग में 3 नवंबर को एक शिकायत दर्ज करायी थी.
Also Read: IRCTC/Indian Railways News: पटना के रास्ते नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी का समय बदल गया
सूत्रों की मानें, तो रॉबिन देब की अगुवाई में चुनाव आयोग में शिकायत करने वाले वामदलों का आरोप है कि वोटर लिस्ट में संशोधन के दौरान ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) नदारद रहते हैं. उसी दिन (3 दिसंबर, 2020) की शाम को मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय में भाजपा का भी एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था.
सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने चुनाव आयुक्त से कहा है कि निर्वाचन कार्य से जुड़े कुछ सरकारी कर्मचारी निष्पक्ष रूप से काम नहीं कर रहे हैं. इतना ही नहीं, भाजपा ने जिला प्रशासन के क्रियाकलापों को पर भी सवाल खड़े किये हैं. ज्ञात हो कि 18 नवंबर, 2020 से वोटर लिस्ट में संशोधन का काम चल रहा है, जिसका 16 दिसंबर, 2020 को आखिरी दिन है. 15 जनवरी, 2021 को निर्वाचकों की सूची जारी की जायेगी.
Posted By : Mithilesh Jha
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी