7 अप्रैल की बड़ी खबर
- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ अनशन करेंगे. देशभर के ‘आप’ नेता और कार्यकर्ता उपवास रखेंगे.
- मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए मुंबई में एक दूसरे का सामना करेंगे.
- आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के नवादा में आज रैली करेंगे.
- पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जाएंगे.
- मध्यप्रदेश के जबलपुर में पीएम मोदी रोड शो और चुनावी सभा करेंगे.
- संघ प्रमुख मोहन भागवत आज वडोदरा में एक सेमिनार को संबोधित करेंगे.
अन्य बड़ी खबरों पर एक नजर
गाजियाबाद में पीएम मोदी का स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में रोड शो किया. तय समय पर शनिवार शाम 5.30 बजे पीएम मोदी ने गाजियाबाद में मालीवाड़ा से विशेष खुले वाहन में रोड शो किया. पढ़ें विस्तृत खबर
कल्पना सोरेन ने संभाली महारैली की कमान
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाली महारैली की कमान संभाल ली है. महारैली 21 अप्रैल को है. पढ़ें विस्तृत खबर
सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर किया बड़ा हमला
कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी ने राजस्थान की जयपुर में रैली की. इस दौरान अपने संबोधन में सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को महान मान रहे हैं और लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं. पढ़ें विस्तृत खबर
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके
शनिवार को भारत के जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 आंकी गई. पढ़ें विस्तृत खबर
पीएम मोदी ने सहारनपुर से विपक्ष को ललकारा
पश्चिम उत्तर प्रदेश में जीत दर्ज करने के अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को सहारनपुर में थे. उन्होंने राधा स्वामी सत्संग मैदान में जनसभा को संबोधित किया और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें विस्तृत खबर
केजरीवाल को पद से हटाने की फिर उठी मांग
दिल्ली के सीएम और आम आूदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग फिर से उठी है. इस बाबत दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. पढ़ें विस्तृत खबर
झारखंड का पारा 42 डिग्री के पार
झारखंड का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार चला गया है. गर्मी से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. पढ़ें विस्तृत खबर
पशुपति पारस ने किया ये ऐलान
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पशुपति पारस ने ऐलान कर दिया है कि वह एनडीए के प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम एनडीए के पार्ट थे, हैं और रहेंगे. पढ़ें विस्तृत खबर
IPL 2024: राजस्थान ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 19 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है. राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया है. पढ़ें विस्तृत खबर
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी