व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ

छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, गीतों से भक्तिमय रहा माहौल

By PANCHDEV KUMAR | April 3, 2025 11:58 PM
an image

नवादा नगर. शहर के विभिन्न घाटों पर गुरुवार की शाम छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया. नगर के मिर्जापुर सूर्य मंदिर घाट, नारदीगंज रोड गढ़पर सूर्य मंदिर, मोतीबिगहा, गोनावां सूर्य मंदिर, मंगर बिगहा स्थित सूर्य मंदिर, शोभमंदिर सहित जिले के अन्य स्थानों पर अर्घ अर्पित करने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सूर्य उपासना का महापर्व छठ जिलेभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. व्रतियों ने पर्व के तीसरे दिन तालाब व नदियों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. शहरी क्षेत्रों में बने स्थायी और अस्थायी घाटों पर भी व्रतियों ने आस्था की डुबकी लगायी. फिर भगवान भास्कर को अर्घ दान कर सुख-समृद्धि मांगी. अच्छी-खासी गर्मी के बावजूद सूर्य उपासना के पर्व चैती छठ में व्रतियों का उत्साह चरम पर रहा. 36 घंटे के निर्जला उपवास के बावजूद व्रतियों का उत्साह में कोई कमी नहीं दिखा. शाम से ही बाजे-गाजे के साथ छठ व्रती छठ घाटों पर पहुंचने लगे. शुक्रवार की अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ चैती छठ संपन्न हो जायेगा. इसके बाद व्रती पारण करेंगी. इस विधान के साथ ही सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जायेगा. कलश पर जलते दीपक के साथ व्रती महिलाएं नंगे पांव छठी मइया के गीत गाते हुए घाट पर पहुंच रही थीं. यह एक अलौकिक दृश्य रहा. सूर्य उपासना के इस महापर्व पर छठी मइया के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज रहा था. कुछ श्रद्धालु अपनी मन्नतों को लेकर घर से लेट छठघाटो पर लोग पहुचे. तैनात रही एंबुलेंस छठघाट पर मेडिकल टीम की तैनात थी. जबकि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी. छठ घाटों पर जुटने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है. नगर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार के अलावे सर्किल इंस्पेक्टर, अवर निरीक्षक निरंजन सिंह समेत पुलिस कर्मी छठघाटो पर कड़ी निगरानी में लगे थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version