Tonk Violence : SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा गिरफ्तार, फिर दिया था विवादित बयान
Tonk Violence : SDM को थप्पड़ मारने के बाद फरार बताए जा रहे देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि मिर्ची बम के धमाके के बाद समर्थक मुझे दूसरे गांव ले गए.
By Amitabh Kumar | November 14, 2024 12:46 PM
Tonk Violence : टोंक हिंसा के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने बताया कि मतदान के दौरान अधिकारी को थप्पड़ मारने की घटना के एक दिन बाद निर्दलीय विधायक नरेश मीणा गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इससे पहले आरोपी देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा सामने आए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसडीएम की कोई जाति नहीं होती. चाहे वह किसी भी जाति का हो, मैं उसे पीटता. उनके तौर-तरीकों को सुधारने का यही एकमात्र इलाज है.
#WATCH | Tonk Violence | Rajasthan: Independent candidate from Deoli-Uniara assembly constituency, Naresh Meena says, "SDM has no caste. I would've beaten him no matter what caste he belonged to… This is the only treatment to mend their ways… We did not do anything since… pic.twitter.com/tnfiVaFAGo
नरेश मीणा ने कहा कि हमने सुबह से कुछ नहीं किया. हम उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हमारे लिए खाने का इंतजाम नहीं किया गया. मैं मंच पर था जब मैं बेहोश हो गया. मेरे समर्थक मुझे अस्पताल ले गए. जब मिर्ची बम का धमाका हुआ तो मेरे समर्थक मुझे दूसरे गांव ले गए. वहां मैंने पूरी रात आराम किया. जो कुछ भी हुआ वह पुलिस ने किया. एसडीएम यहां क्यों हुक्म चला रहे थे? वह बीजेपी के एजेंट हैं.
राजस्थान के टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार रात जमकर बवाल हुआ. निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया. वाहन में आग लगा दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पुलिस बल ने मीणा और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की. इसके बाद बवाल बढ़ गया.
टोंक हिंसा मामले में अब तक 60 गिरफ्तार
अजमेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने कहा कि बुधवार की घटना के बाद 4 मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. करीब 10 पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
#WATCH | Tonk Violence | Rajasthan: Ajmer Range IG, Om Prakash says, "After yesterday's event, 4 cases gave been registered and 60 people have been arrested so far. Based on technical evidence, efforts are on to arrest the other acused as well… Nearly 10 police personnel have… pic.twitter.com/zCCuOndtxf