शुभांशु शुक्ला की एंट्री के साथ बदल गई रैंकिंग, देखें टॉप-10 भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों की लिस्ट

India Top 10 Astronaut: भारतीय वायुसेना के पायलट शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन के तहत 25 जून को अंतरिक्ष की उड़ान भरी. वे अंतरिक्ष में जाने वाले भारत के दूसरे नागरिक और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. NASA और Axiom Space द्वारा संचालित इस मिशन में शुभांशु वैज्ञानिक प्रयोगों में भाग लेंगे.

By Ayush Raj Dwivedi | June 28, 2025 2:16 PM
an image

India Top 10 Astronaut: भारत के लिए अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक दिन दर्ज हो गया है. भारतीय वायुसेना के पायलट शुभांशु शुक्ला ने आज यानी 25 जून को Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष की उड़ान भरी. इसके साथ ही वे भारत के दूसरे नागरिक बन गए हैं, जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा की है और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) तक पहुंचने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं.

कौन हैं शुभांशु शुक्ला?

शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना में एक कुशल पायलट हैं और अब भारत के अंतरिक्ष इतिहास का गौरवपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं. उन्हें अमेरिकी कंपनी Axiom Space और NASA द्वारा संचालित Axiom-4 कमर्शियल मिशन के लिए चुना गया. शुभांशु का मिशन ISS पर है, जहां वे विभिन्न वैज्ञानिक और तकनीकी प्रयोगों में हिस्सा लेंगे.

टॉप-10 भारतीय और भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री

भारत और भारतीय मूल के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष विज्ञान में विश्व स्तर पर अपना योगदान दिया है. यहां उन टॉप-10 अंतरिक्ष यात्रियों की सूची है जिन्होंने भारत या भारतीय मूल से होने के नाते अंतरिक्ष में नाम रोशन किया.

क्रमनामपहचान/भूमिका
1राकेश शर्माभारत के पहले अंतरिक्ष यात्री (1984, सोयूज़ टी-11)
2शुभांशु शुक्लाभारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री (2025, Axiom-4)
3कल्पना चावलाभारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री (NASA)
4सुनीता विलियम्सभारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री (NASA)
5राजा चारीभारतीय मूल के अमेरिकी, SpaceX Crew-3 कमांडर
6अनिल मेननNASA के भारतीय मूल के एस्ट्रोनॉट, 2021 बैच
7सिरीशा बंदलाभारतीय मूल की अंतरिक्ष पर्यटक (Virgin Galactic)
8प्रशांत नायरभारतीय मूल के एयरोस्पेस इंजीनियर व एस्ट्रोनॉट
9अजीत कृष्णनभारतीय मूल के मिशन विशेषज्ञ (NASA अप्रेंटिस प्रोग्राम)
10अंगद प्रतापभारतीय मूल के रिसर्च एस्ट्रोनॉट, उभरते वैज्ञानिक

इसरो (ISRO) के मिशन हों या गगनयान जैसे मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम, भारत अंतरिक्ष में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहा है.

संबंधित खबर
Array ( [0] => WP_Post Object ( [ID] => 3648163 [post_author] => 5274 [post_date] => 2025-09-25 10:49:05 [post_date_gmt] => 2025-09-25 05:19:05 [post_content] =>

Agni Prime Missile : भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की ‘अग्नि-प्राइम’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘अग्नि-प्राइम’ परीक्षण पर कहा कि यह विशेष रूप से डिजाइन किए गए रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया अपनी तरह का पहला परीक्षण है. अगली पीढ़ी की ‘अग्नि-प्राइम’ मिसाइल 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को भेद सकती है.

यह पहली बार है जब विशेष डिजाइन वाली रेल लॉन्चर से मिसाइल दागी गई. इससे भारत उन कुछ देशों में शामिल हो गया है जिनके पास ऐसा ‘कैनिस्टराइज्ड’ लॉन्च सिस्टम है, जो ट्रेन पर चलते हुए मिसाइल छोड़ने में सक्षम है.

उन्नत फीचर्स मौजूद हैं ‘अग्नि-प्राइम’ मिसाइल में

अग्नि-प्राइम, अग्नि सीरीज की सबसे नई और आधुनिक मिसाइल है. यह मध्यम दूरी की मिसाइल है और 2000 किलोमीटर तक के टारगेट तक पहुंच सकती है. इसमें कई नए और उन्नत फीचर्स मौजूद हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में…

1. सटीक निशाना साधने में से सक्षम है. उन्नत नेविगेशन सिस्टम से दुश्मन के ठिकाने को सटीक तरीके से टारगेट करेगी.
3. तेज रिएक्शन इसकी खासियत है. छोटे समय में ये लॉन्च हो सकती है.
3. मजबूत डिजाइन इसकी पहचान है. ये कैनिस्टर (बंद बॉक्स) में रखी जाती है. ऐसा करने से बारिश, धूल या गर्मी से ये बचा रहता है.

इस मिसाइल भारत को  स्ट्रेटेजिक फोर्सेस कमांड (SFC) के लिए तैयार किया गया है. इसका परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से सफलतापूर्वक किया गया.

कहीं भी, कभी भी हमला करने में सक्षम है मिसाइल

[post_title] => Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को [post_excerpt] => Agni Prime Missile : भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की ‘अग्नि-प्राइम’ मिसाइल का परीक्षण किया जो सफल रहा. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => agni-prime-missile-first-successful-test-rail-launcher-know-full-info [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-09-25 10:49:05 [post_modified_gmt] => 2025-09-25 05:19:05 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://stage.prabhatkhabar.com/?p=3648163 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [1] => WP_Post Object ( [ID] => 3647873 [post_author] => 5265 [post_date] => 2025-08-06 10:11:19 [post_date_gmt] => 2025-08-06 04:41:19 [post_content] =>

Watch Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 5 अगस्त को मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने की घटना सामने आई है. इस आपदा ने धराली गांव को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. वहां पूरा इलाका मलबे की चपेट में आ गया. इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. यहां पूरा इलाका मलबे की चपेट में आ गया. बादल फटने के बाद से तहस-नहस हो चुके इलाकों के वीडियो सामने आए हैं.

 सामने आए एक वीडियो में घरों को पानी में डूबा देखा जा सकता है. वहीं कई मलबे में तब्दील हो चुके घरों को भी देखा जा सकता है. इसे देखकर घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं सामने आए दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कें पूरी तरह से टूटकर नष्ट हो चुकी हैं. नष्ट हो चुकी सड़कों पर JCB की गाड़ियों की मदद से पहाड़ से गिरकर सड़कों पर आए पत्थरों को हटाया जा रहा है. 

https://twitter.com/ANI/status/1952901235746406677

बचाव कार्य जारी

उत्तरकाशी में लगातार बचाव कार्य चला रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को मलबा हटाकर लोगों को प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकालते देखा जा सकता है.

https://twitter.com/upuknews1/status/1952684093629427898

यह भी पढ़े: Ajit Doval Visits Russia: ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब

[post_title] => Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने [post_excerpt] => Watch Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को बादल फटने से खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई. इस घटना से रिहायशी इलाके बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. घटना के बाद से कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. वीडियो में मलबे में बदल चुके घरों को देखा जा सकता है. आप भी देखिए इस वीडियो को. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => uttarkashi-cloudburst-watch-video-security-officer-rescue-civilian [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 10:11:21 [post_modified_gmt] => 2025-08-06 04:41:21 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647873 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [2] => WP_Post Object ( [ID] => 3647871 [post_author] => 3145 [post_date] => 2025-08-06 10:10:21 [post_date_gmt] => 2025-08-06 04:40:21 [post_content] =>

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी धराली का एरियल सर्वे किया और नुकसान का जायजा लिया. सर्वे के बाद उन्होंने कहा, "… 10 डीएसपी, 3 एसपी और लगभग 160 पुलिस अधिकारी बचाव अभियान में लगे हुए हैं… भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर भी तैयार हैं. जैसे ही मौसम में सुधार होगा, हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल बचाव कार्यों के लिए किया जाएगा. खाने के पैकेट और डॉक्टरों की एक टीम तैयार कर ली गई है. बिजली बहाल करने का काम भी चल रहा है. धराली में अभी मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है. हम लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हम सभी को सुरक्षित बचाने के प्रयास कर रहे हैं."

पीएम मोदी सीएम धामी को किया फोल, हादसे की पूरी जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उत्तराखंड जिले के धराली में आई आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली. सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके.

https://twitter.com/ANI/status/1952940484382364006

पीएम मोदी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी के साथ बातचीत की और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली गांव में स्थिति का जायजा लिया.

बादल फटने से भटवाड़ी में बह कई सड़क

खराली में राहत और बचाव कार्य जारी है. बाढ़ की वजह से कई जगहों पर सड़कें गायब हो गई हैं. उत्तरकाशी-हर्षिल मार्ग पर भटवाड़ी में सड़क बाढ़ की वजह से पूरी तरह बह चुकी है. हर्षिल जाने वाला मार्ग पूरी रात अवरुद्ध रहा. धराली, जहां कल बादल फटने की घटना हुई थी, यहां से 50 किलोमीटर दूर है.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: ‘भागो रे…’ उत्तरकाशी में बादल फटने का खौफनाक वीडियो सामने आया, देखें तबाही का मंजर

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, महिलाओं की चीखों ने बयां किया भयावह मंजर

Uttarkashi Cloudburst: 10 मिनट में पहुंचे सेना के 150 जवान, बचाई 20 लोगों की जान, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया तबाही का आंखों देखा हाल

[post_title] => Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा [post_excerpt] => Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही मची है. अचानक आई बाढ़ से कई घर बह गए. हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 70 से अधिक लोग लापता हो गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है और पूरी घटना के बारे में जानकारी ली. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => uttarkashi-cloudburst-pm-modi-spoke-to-cm-pushkar-singh-dhami [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 10:10:22 [post_modified_gmt] => 2025-08-06 04:40:22 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647871 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [3] => WP_Post Object ( [ID] => 3647837 [post_author] => 3145 [post_date] => 2025-08-06 09:25:06 [post_date_gmt] => 2025-08-06 03:55:06 [post_content] =>

Heavy Rain Warning: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अगले 3 से 4 घंटों के दौरान, ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, और बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों में कुछ जगहों पर तेज से बहुत तेज बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, लाहुल और स्पीति, किन्नौर, कुल्लू जिलों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 5 से 11 अगस्त के दौरान भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 5 से 11 अगस्त के दौरान कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

आज भी मौसम से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार और देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: ‘भागो रे…’ उत्तरकाशी में बादल फटने का खौफनाक वीडियो सामने आया, देखें तबाही का मंजर

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, महिलाओं की चीखों ने बयां किया भयावह मंजर

Uttarkashi Cloudburst: 10 मिनट में पहुंचे सेना के 150 जवान, बचाई 20 लोगों की जान, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया तबाही का आंखों देखा हाल

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst: लड़खड़ाते कदम…मलबे में रेंगती जिंदगी, उत्तरकाशी में बादल से बरसी मौत, 30 सेकेंड में तबाही

[post_title] => Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी [post_excerpt] => Heavy Rain Warning: उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मची है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश को लेकर चेतावनी जारी किया है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => heavy-rain-warning-in-himachal-during-next-3-to-4-hours-imd-alert [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 09:25:08 [post_modified_gmt] => 2025-08-06 03:55:08 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647837 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) )
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version