ट्रेड डील पर लगी मुहर! भारत और अमेरिका के बीच बनी सहमति, 8 जुलाई को हो सकता है बड़ा ऐलान

Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते को लेकर एक बड़ा ऐलान किया जा सकता है. टैरिफ राहत समयसीमा समाप्त होने के एक दिन पहले यानी 8 जुलाई को ट्रेड डील की घोषणा किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. दोनों देशों के बीच समझौते को लेकर सभी शर्तें तय की जा चुकी हैं.

By Neha Kumari | June 30, 2025 10:34 AM
an image

Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच 8 जुलाई को अंतरिम व्यापार समझौते को लेकर एक बड़ा ऐलान किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देशों के बीच समझौते की शर्तों को लेकर बातचीत पूरी हो गई है. साथ ही सहमति भी जताई जा चुकी है.

राजेश अग्रवाल की अगुवाई समझौते के लिए सहमति

भारत की ओर से वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने समझौते की शर्तें तैयार करने के लिए बातचीत की अगुवाई की. दोनों देशों के बीच वॉशिंगटन में समझौते के लिए सहमति बनी है. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनियाभर के देशों पर लगाया गया रेसिप्रोकल टैरिफ राहत की समयसीमा 9 जुलाई को समाप्त हो जाएगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत और अमेरिका के बीच हो रही यह ट्रेड डील दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों पर सकारात्मक असर डालेगी. 

टैरिफ राहत समयसीमा 9 जुलाई को समाप्त होने वाली है

डोनाल्ड ट्रंप ने इस वर्ष की शुरुआत से ही दुनियाभर में टैरिफ की घोषणा कर तहलका मचा दिया था. टैरिफ लागू होने के बाद ट्रंप ने दुनिया के अलग-अलग देशों को 3 महीने की टैरिफ में राहत दी थी. यह समयसीमा 9 जुलाई को समाप्त होने वाली है. ट्रंप ने हाल ही में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि टैरिफ लागू करने के लिए दी गई यह तारीख आखिरी नहीं है. तारीख को आगे बढ़ाया या घटाया जा सकता है. हमारे मन में जो आएगा वो हम करेंगे. लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि दूसरे देशों के साथ व्यापारिक बातचीत कितनी तेजी से आगे बढ़ती है.

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert : अगले सात दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का आया रेड अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version