Train Accident : ठाणे में बड़ा हादसा, ट्रेन से गिरे 10-12 यात्री, 3 की मौत

Train Accident : महाराष्ट्र के ठाणे में मुंब्रा और दिवा रेलवे स्टेशन के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ. ट्रेन से गिरने की वजह से 3 यात्रियों की मौत हो गई. रेलवे और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं.

By Amitabh Kumar | June 9, 2025 10:31 AM
an image

Train Accident : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को एक ट्रेन से कई यात्री गिर गए, जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. सेंट्रल रेलवे ने एक बयान में कहा कि ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण यात्री गिरे. हादसे में कई अन्य यात्री घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

सेंट्रल रेलवे ने बताया कि ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर CSMT की ओर जा रहे कुछ यात्री ट्रेन से गिर गए. दुर्घटना का कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ माना जा रहा है. रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. दुर्घटना की जांच शुरू हो गई है. घटना से लोकल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.

दुर्घटना कैसे हुई अभी तक नहीं चल पाया है पता

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि कसारा जाने वाली ट्रेन के गार्ड ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे कंट्रोल रूम को पटरी के किनारे घायल पड़े यात्रियों के बारे में सूचना दी. उन्होंने कहा कि घायल यात्रियों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यात्री किस ट्रेन से गिरे हैं. ठाणे स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि कम से कम पांच घायलों को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटना कैसे हुई.

ठाणे राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने ने बताया कि उन्हें सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कुछ यात्री भीड़ से भरी ट्रेन से गिर गए. उसी वक्त बगल की पटरी से एक मेल/एक्सप्रेस ट्रेन भी गुजर रही थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version