क्या आपको पता है भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन? अरबों रुपए कमाए, नहीं होगा भरोसा
Highest Earning Train in India: आइए जानते हैं भारत की कौन सी ट्रेन सबसे ज्यादा कमाई करती है.
By Aman Kumar Pandey | September 18, 2024 4:18 PM
Highest Earning Train in India: भारत के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, जहां रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. पूरे देश में 13,452 से अधिक ट्रेनें हर दिन पटरियों पर दौड़ती हैं, जिनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत जैसी ट्रेनों के साथ-साथ मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. सीटों की बढ़ती मांग के बीच, क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे के लिए सबसे ज्यादा मुनाफा किस ट्रेन से होता है? दिलचस्प बात यह है कि सबसे अधिक कमाई करने वाली ट्रेनों में न तो वंदे भारत एक्सप्रेस है और न ही शताब्दी एक्सप्रेस. ता आइए जानते हैं कौन की ट्रेन करती है सबसे ज्यादा कमाई.
भारतीय रेलवे के लिए सबसे अधिक कमाई करने वाली ट्रेनें राजधानी एक्सप्रेस हैं. इनमें बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस( Bengaluru Rajdhani Express) सबसे आगे है. एक रिपोर्ट के अनुसार, हजरत निजामुद्दीन से केएसआर बेंगलुरु तक चलने वाली ट्रेन संख्या 22692, बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 509,510 यात्रियों को यात्रा कराई और लगभग 1,76,06,66,339 रुपये का राजस्व कमाया.
दूसरे स्थान पर सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (Sealdah Rajdhani Express) है, जो कोलकाता और नई दिल्ली के बीच चलती है. ट्रेन संख्या 12314 ने 2022-23 में 509,164 यात्रियों को सफर कराया और लगभग 1,28,81,69,274 रुपये की कमाई की. तीसरे स्थान पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (Dibrugarh Rajdhani Express) है, जो नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ तक चलती है. इस ट्रेन ने 474,605 यात्रियों को यात्रा कराते हुए भारतीय रेलवे के लिए लगभग 1,26,29,09,697 रुपये का राजस्व अर्जित किया.