Tripura Assembly Election: सोमवार से सील होंगी बांग्लादेश से सटी सीमा समेत अंतरराज्यीय सीमाएं

60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को चुनाव होगा. त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गीते किरण कुमार दिनकरराव ने कहा, ‘निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और असम तथा मिजोरम से लगी अंतरराज्यीय सीमाओं को सोमवार से सील किया जाएगा.’

By Aditya kumar | February 13, 2023 9:03 AM
an image

Tripura Assembly Election: त्रिपुरा में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और अंतरराज्यीय सीमाओं को सोमवार से सील किया जाएगा. एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी. 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को चुनाव होगा. त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गीते किरण कुमार दिनकरराव ने कहा, ‘निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और असम तथा मिजोरम से लगी अंतरराज्यीय सीमाओं को सोमवार से सील किया जाएगा.’

सीमा सुरक्षा बल को दी गई भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने की जिम्मेदारी

भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल को दी गई है. दिनकरराव ने कहा कि सोमवार को चुनाव से 72 घंटे पहले आयोग होटल, छात्रावासों और मैरिज हॉल में जांच पड़ताल शुरू करेगा. पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा नेता माणिक सरकार ने शनिवार को राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस की तैनाती पर चिंता व्यक्त की. मतगणना दो मार्च को की जाएगी.

Also Read: Tripura Elections: अमित शाह बोले, कांग्रेसियों को मारने वाले कम्युनिस्टों के साथ इलू-इलू कर रही कांग्रेस

‘त्रिपुरा ‘तिहरी मुसीबत’ का सामना कर रहा है, भाजपा सरकार ही इससे बचा सकती है’

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि त्रिपुरा आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और टिपरा मोथा की ‘तिहरी मुसीबत’ का सामना कर रहा है और भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार ही राज्य को इससे बचा सकती है. शाह ने कहा कि त्रिपुरा में लंबे समय तक आदिवासियों को धोखा देने वाला वाम दल अब लोगों को ‘धोखा’’ देने के लिए एक आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश कर रहा है.

सोर्स : भाषा इनपुट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version