Rajnath Singh in Tripura: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है. चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. चुनाव की इस गहमा-गहमी को देखते हुए सभी बड़े नेता और मंत्री राज्य के दौरे पर पहुंच रहे हैं. इसी बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने उनाकोटी और पश्चिम त्रिपुरा जिले में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- त्रिपुरा के लोगों ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनका भारत से अटूट नाता है. त्रिपुरा के लोगों के लिए कनेक्टिविटी एक मुश्किल हिस्सा था, भाजपा ने 2018 से उस समस्या का समाधान किया है. त्रिपुरा के लोगों से बात करते हुए उन्होंने सीपीएम पर भी निशाना साधा.
संबंधित खबर
और खबरें