नयी दिल्ली : नये आईटी कानून को लेकर केंद्र सरकार और ट्विटर में चल रहे विवाद के बीच भारत में ट्विटर के शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर (भारत निवासी) के इस्तीफा दिये जाने के बाद ट्विटर ने कैलिफोर्निया के जर्मी केसेल को नया शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है.
मालूम हो कि भारत में ट्विटर के शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें हाल ही में ट्विटर ने भारत में अंतरिम शिकायत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया था. नये आईटी नियमों के मुताबिक, भारतीय ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने के लिए एक शिकायत अधिकारी को नियुक्त करना है.
ट्विटर ने सोमवार को आधिकारिक रूप से बताया कि जर्मी केसेल को भारत में नये शिकायत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है. नये आईटी नियमों के मुताबिक, शिकायत अधिकारी भारत का रहनेवाला होना चाहिए. ट्विटर ने भारत के आईटी नियमों के खिलाफ यह नियुक्ति की है.
साथ ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने अब कंपनी की वेबसाइट पर नाम भी प्रदर्शित नहीं करती है. जबकि, नये आईटी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम-2021 के मुताबिक जरूरी है. इस संबंध में ट्विटर ने टिप्पणी से इनकार कर दिया है.
ये कदम ऐसे समय में उठाये गये हैं, जब माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म नये आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार के साथ तकरार चल रही है. मालूम हो कि केंद्र सरकार ने अवज्ञा और देश के नसे आईटी नियमों का पालन करने में कोताही बरतने पर ट्विटर को फटकार लगायी है.
मालूम हो कि देश में 25 मई से नये आईटी नियम लागू किये गये हैं. नये नियम के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाली कंपनियों को उपयोगकर्ताओं या पीड़ितों की शिकायतों के समाधान के लिए शिकायत अधिकारी को नियुक्त करना है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी