पालघर में पीट पीटकर मार डालने के मामले में दो और व्यक्ति गिरफ्तार

पालघर में दो साधुओं सहित तीन व्यक्तियों की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है

By Agency | May 27, 2020 7:48 AM
an image

पालघर : पालघर में दो साधुओं सहित तीन व्यक्तियों की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है.

Also Read: Coronavirus in Bihar, LIVE Updates : बिहार में COVID-19 से 14वीं मौत, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 2968

इनमें 10 किशोर भी शामिल हैं. महाराष्ट्र पुलिस का अपराध जांच विभाग (सीआईडी) पालघर जिले में 16 अप्रैल को दो साधुओं सहित तीन व्यक्तियों की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले की जांच कर रहा है. स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ ने कथित रूप से इन तीनों के चोर होने के संदेह में पीट पीट कर हत्या कर दी थी.

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को गिरफ्तार किये गए दो व्यक्तियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने दोनों को 31 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Also Read: अम्फान के बाद लौटने वाले प्रवासियों के लिए आधारभूत संरचना का है अभाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version