Arunachal Pradesh: उग्रवादियों ने कांस्टेबल से छीनी राइफल, गोली मार हुए फरार, तलाश जारी

सामने आयी जानकारी के मुताबिक वांगन्याम बोसई के पेट में गोली लगी थी और असम के डिब्रूगढ़ जिले में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. कितनिया चांगलांग जिले में खारसांग का निवासी है जो विचाराधीन कैदी था और तिरप जिले में बोरदुरिया का निवासी लोवांग हत्या के मामले में सजा काट रहा था.

By Agency | March 27, 2023 2:50 PM
an image

Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में निकी सुमी के नेतृत्व वाले एनएससीएन (के) गुट के दो उग्रवादी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी की हत्या कर तिरप जिले की खोंसा जेल से फरार हो गए. पुलिस ने आज इस घटना की जानकारी दी. अरुणाचल प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि जेल के विशेष प्रकोष्ठ में कैद दो उग्रवादी रोकसेन होमचा लोवांग और तिप्तु कितनिया ने कांस्टेबल वांगन्याम बोसई से सर्विस राइफल छीन ली और कल शाम करीब 5 बजे बोसई पर गोली चलाई तथा जेल से फरार हो गए.

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही तोड़ा दम

सामने आयी जानकारी के मुताबिक वांगन्याम बोसई के पेट में गोली लगी थी और असम के डिब्रूगढ़ जिले में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. कितनिया चांगलांग जिले में खारसांग का निवासी है जो विचाराधीन कैदी था और तिरप जिले में बोरदुरिया का निवासी लोवांग हत्या के मामले में सजा काट रहा था.

Also Read: ‘राहुल गांधी ने हार्वर्ड से पढ़ाई की, फिर भी उन्हें पप्पू कहते हैं’, प्रियंका के बयान पर घमासान
कमांडिंग अधिकारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा तलाश अभियान

प्रवक्ता रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि फरार कैदियों को पकड़ने के लिए तिरप के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और छठी असम राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी के नेतृत्व में तलाश अभियान चलाया जा रहा है. सिंह ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version