Two Rupee Doctor: नहीं रहे ‘दो रुपये वाले डॉक्टर’, मरीजों की लगी रहती थी भीड़
Two Rupee Doctor: केरल के कन्नूर में पिछले पांच दशक से अपने क्लिनिक में मात्र दो रुपये में हजारों गरीब मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर एके रायरू गोपाल का रविवार को निधन हो गया. डॉक्टर गोपाल 80 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है.
By ArbindKumar Mishra | August 3, 2025 4:56 PM
Two Rupee Doctor: डॉक्टर एके रायरू गोपाल अपने आवास ‘लक्ष्मी’ में ही बने क्लिनिक में प्रतिदिन 4 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों का इलाज करते थे. उनके क्लिनिक में रोजाना सैकड़ों मरीज आते थे. उन्हें ‘जनता का डॉक्टर’ और ‘दो रुपये वाले डॉक्टर’ के नाम से जाना जाता था. गिरती सेहत के कारण उन्होंने क्लिनिक का समय सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक कर दिया था.
गरीबों को फ्री में दवाइयां भी देते थे डॉक्टर गोपाल
डॉक्टर गोपाल उन मरीजों को दवाइयां भी देते थे, जिनके पास इसे खरीदने के पैसे नहीं होते थे. उम्र संबंधी समस्याओं के कारण मई 2024 में उन्हें अपना क्लिनिक बंद करना पड़ा था, जिससे इस क्षेत्र के गरीब मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
केरल के मुख्यमंत्री ने डॉक्टर गोपाल के निधन पर जताया दुख
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ‘जनता का डॉक्टर’ के नाम से मशहूर चिकित्सक रायरू गोपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘आधी सदी से वह अपनी परामर्श सेवा के लिए केवल दो रुपये ही लेते रहे. लोगों की सेवा करने की उनकी इच्छा गरीब मरीजों के लिए एक बड़ी राहत थी.’’